सपा नेता की पत्नी को गोलियों से भूना

  • हापुड़ जिले में हुई घटना का मामला

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। बेखौफ बदमाशों ने शनिवार को दिनदहाड़े यूपी के हापुड़ जिले में बुलंदशहर रोड स्थित सामिया गार्डन कॉलोनी निवासी समाजवादी पार्टी के नेता जहीर सलमानी की 40 वर्षीय पत्नी नाजरीन की घर में घुसकर गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। बदमाशों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ तीन गोलियां नाजरीन को मारकर भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल महिला को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि शनिवार को दोपहर करीब एक बजे जहीर सलमानी की पत्नी नाजरीन घर ही मौजूद थीं। वहां फर्नीचर बनाने वाले मिस्त्री कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान असलहों से लैस बदमाशों घर में धावा बोल दिया। घर में मौजूद नाजरीन कुछ समझ पाती कि नाजरीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग झोंकनी शुरू कर दी। गोली लगते ही खून से लथपथ होकर नाजरीन जमीन पर गिर पड़ी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पति और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन घायल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने नाजरीन को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि जहीर सलमानी सपा के टिकट से नगर पालिका हापुड़ के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके हैं। डाक्टरों के मुताबिक मृतका के सिर में दो और एक गोली में सीने में मारी गई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। इस घटना के दौरान चश्मदीदों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की गहनता से छानबीन कर कातिलों की तलाश की जा रही है।

Uncategorized Uttar Pradesh

कैदी की मौत के मामले में डीएम को किया गुमराह

  झांसी जेल में 48 घंटे के दौरान हुई दो बंदियों की मौत जिला प्रशासन के मासिक निरीक्षण के दौरान हुई घटना अवैध वसूली और उत्पीड़न से आजिज बंदी और उनके परिजन   लखनऊ/झांसी। तू डाल डाल तो मैं पात पात… यह कहावत झांसी जेल प्रशासन के अधिकारियों पर एकदम चरितार्थ होती है। जेल अधिकारियों […]

Read More
Uttar Pradesh

गांधी जयंती के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री और जनपद प्रभारी मंत्री ने चलाया स्वच्छता अभियान

  महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज!महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मा केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी और जिले के प्रभारी मंत्री राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्रा “दयालु जी” ने जिला परिषद मार्केट परिसर में बापू की प्रतिमा पर पुष्प […]

Read More
Central UP

महाराजा अग्रसेन जयंती पर तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ, महिलाओं-बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

लखनऊ। अग्रवाल सभा की ओर से तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती पर राजधानी के अग्रवाल शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। इसी क्रम में रविवार सुबह स्पधाओं के पहले चरण में अग्रवाल शिक्षण संस्थान परिसर मोतीनगर लखनऊ में खेलकूद की विविध प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें म्यूजिकल चेयर, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, कैरम […]

Read More