उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में छात्र की हत्या पर बोले : राकेश टिकैत

  • हत्या करने वाला चाहे कोई भी हो, उसे सजा जरूर मिलनी

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में नीट की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव है। लोग स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर भी ऊँगली उठा रहे है। प्रदर्शनकारी प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हत्या करने वाला चाहे कोई भी हो, उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए।

किसान नेता राकेश टिकैत ने एक समाचार एजेंसी से की गयी बातचीत में कहा कि जिसने हत्या की है, पुलिस उसे पकड़कर जेल भेजे। प्रशासन को अपना काम करना चाहिए। आरोपी चाहे कोई भी हो, किसी को भी छूट नहीं है। कानून से कोई नहीं बच सकता। अगर कोई हत्या करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। टिकैत ने गोरखपुर की इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि यह मुख्यमंत्री का जिला है। उन्होंने कहा कि अगर प्रोटेस्ट न भी हो तो भी प्रशासन को अपना काम करना चाहिए।

किसी की हत्या हुई है, पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।  राकेश टिकैत ने दो टूक कहा कि हत्यारोपी चाहे किसी भी पृष्ठभूमि से हों, पुलिस को बिना भेदभाव के कार्रवाई करनी चाहिए। हत्या का मुकदमा दर्ज हो और आरोपी को जेल भेजा जाए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हर वक्त हर जगह मौजूद नहीं रह सकती। पुलिस की अपनी सीमाएं हैं, लेकिन अगर किसी की मौत हुई है तो पुलिस का फर्ज है कि केस दर्ज कर कार्रवाई करे। आरोप है कि सोमवार को पशु तस्करों ने गोली मारकर दीपक गुप्ता नाम के छात्र की हत्या कर दी। हमलावरों ने उसके मुंह में गोली मारी और अपनी गाड़ी से उसका सिर कुचल दिया। इसके बाद आरोपियों ने शव को उसके घर से चार किलोमीटर दूर फेंक दिया था। (BNE)

Entertainment Purvanchal

देवरिया में भोजपुरी के संस्कृति पर्व 2025 की भव्य शुरुआत

भारतीय संस्कृति और ज्ञान परंपरा की संवाहक है भोजपुरी : मनोज तिवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह बहुत अच्छी लगती है भोजपुरी भोजपुरी की प्राचीनता और वैश्विकता अद्भुत और प्रामाणिक : अजीत दुबे भोजपुरी के संरक्षण के लिए केंद्र और राज्य गंभीर हों : सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी लोक की विरासत और संवेदना की […]

Read More
Purvanchal

शॉपिंग मॉल निर्माण के नाम पर 42 लाख रुपए घोटाले का आरोप, उच्चस्तरीय जांच की मांग

सोनौली नगर पंचायत का मामला उमेश चन्द्र त्रिपाठी सोनौली/महराजगंज। नगर पंचायत सोनौली नगर पंचायत में शॉपिंग मॉल एवं अन्य विकास कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि पूर्व कार्यकाल वर्ष 2023 में नगर पंचायत द्वारा लिया गया लगभग 6 करोड़ रुपये का लोन/अनुदान […]

Read More
Purvanchal

महराजगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संपन्न

कार्यक्रम में 300 से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नौतनवां तहसील के अड्डा बाजार के एक इंटर कॉलेज के मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 300 से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। वैवाहिक कार्यक्रम में मुस्लिम, हिंदू जोड़ों का विवाह रीति रिवाज के […]

Read More