चिनहट में डकैती का राजफाश, चार गिरफ्तार

  • घटना में इस्तेमाल डीसीएम, लाखों का कॉपर,
  • अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन व असलहा बरामद

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। क्राइम ब्रांच व चिनहट पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती 27 जनवरी 2024 की रात श्रीबालाजी ट्रांसफार्मर में कर्मचारियों को बंधक बनाकर हुई सनसनीखेज डकैती का राजफाश करते हुए चार डकैतों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। डकैतों के कब्जे से 1953.45 किलोग्राम कॉपर, लोहे की प्लेट, नकदी के अलावा घटना में इस्तेमाल डीसीएम व अवैध असलहा बरामद हुए हैं।

मंगलवार को पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल के निर्देश पर अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सय्यद अली अब्बास, एडीसीपी अशोक कुमार की देखरेख में क्राइम ब्रांच व इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी की टीम ने सलीम मियां, गुड्डू, अली हसन व नन्द किशोर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी शातिर किस्म के डकैत हैं और ये सभी जनपद बरेली में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक इस गिरोह में शामिल जनपद बरेली निवासी मेराज, अनवर व पांच-छह डकैत फरार हैं, जिनकी तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

 पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

27 जनवरी को चिनहट में पड़ी थी डकैती: चौक में रहने वाले संजीव अग्रवाल की चिनहट क्षेत्र के देवा रोड स्थित औधोगिक क्षेत्र में श्री बालाजी ट्रांसफार्मर के नाम से कंपनी है। बेखौफ डकैतों ने कंपनी में सो रहे कर्मचारियों को बंधक बनाकर वहां पर रखा लाखों का कॉपर डीसीएम में लादकर लूट ले गए थे। पुलिस सूत्रों की मानें तो संजीव अग्रवाल ने शुरुआती दौर में कहा कि उनकी कंपनी से 65 सौ किलोग्राम कॉपर की लूट हुई है, जबकि पुलिस द्वारा बदमाशों के कब्जे से बरामद कॉपर से यही लग रहा है कि संजीव अग्रवाल की बातों में विरोधाभास था।

इन पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर ने दी शाबाशी

निरीक्षक अनुराग शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्रीराम गौतम, उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक संदीप सिंह गौर, उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कपिल कुमार, उपनिरीक्षक मुकेश पाल, उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल सुजार सिंह, कांस्टेबल अजय यादव, कांस्टेबल विनय शुक्ला, गीतम सिंह सहित टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों को शाबाशी दी।

Central UP

ये पुलिस है जनाब! किसी की भी पिटाई कर सकती है… बेवजह पिट जाएं तो समझें लखनऊ आ गया

दबंगई: जो चाहे कर सकता है एक पुलिसकर्मी कमता चौराहा पर फिर एक चालक पर बरसी सिपाही की लाठी कुसूर इतना वाहन खड़ी कर जा रहा था चालक पानी लेने ए अहमद सौदागर लखनऊ। अभी एक पिटाई की आग पूरी तरह से बुझी भी नहीं थी कि पुलिसकर्मियों ने अपनी कारगुज़ारियों से सभी को चौंका […]

Read More
Central UP

दुखद घटना: मामूली कहासुनी के युवक की पीट-पीटकर हत्या

आधा दर्जन सहित दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज बंथरा थाना क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र स्थित बंथरा गांव में रविवार रात बिजली लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के लोगों ने […]

Read More
Central UP

हादसों का सबब बन रही पुलिस की लापरवाही

आगरा एक्सप्रेस वे, कानपुर रोड, शहीद पथ, किसान पथ, सुल्तानपुर रोड, रिंग रोड व अयोध्या रोड बने एक्सीडेंट प्वाइंट इन मार्गों पर बढ़ रहा है सड़क दुघर्टना का आंकड़ा संबंधित विभाग बेखबर ए अहमद सौदागर लखनऊ। शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे अयोध्या रोड स्थित बीबीडी के सामने तेज़ रफ़्तार से जा रहा मौरंग लदा ट्रक […]

Read More