चिनहट में डकैती का राजफाश, चार गिरफ्तार

  • घटना में इस्तेमाल डीसीएम, लाखों का कॉपर,
  • अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन व असलहा बरामद

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। क्राइम ब्रांच व चिनहट पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती 27 जनवरी 2024 की रात श्रीबालाजी ट्रांसफार्मर में कर्मचारियों को बंधक बनाकर हुई सनसनीखेज डकैती का राजफाश करते हुए चार डकैतों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। डकैतों के कब्जे से 1953.45 किलोग्राम कॉपर, लोहे की प्लेट, नकदी के अलावा घटना में इस्तेमाल डीसीएम व अवैध असलहा बरामद हुए हैं।

मंगलवार को पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल के निर्देश पर अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सय्यद अली अब्बास, एडीसीपी अशोक कुमार की देखरेख में क्राइम ब्रांच व इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी की टीम ने सलीम मियां, गुड्डू, अली हसन व नन्द किशोर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी शातिर किस्म के डकैत हैं और ये सभी जनपद बरेली में अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक इस गिरोह में शामिल जनपद बरेली निवासी मेराज, अनवर व पांच-छह डकैत फरार हैं, जिनकी तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

 पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

27 जनवरी को चिनहट में पड़ी थी डकैती: चौक में रहने वाले संजीव अग्रवाल की चिनहट क्षेत्र के देवा रोड स्थित औधोगिक क्षेत्र में श्री बालाजी ट्रांसफार्मर के नाम से कंपनी है। बेखौफ डकैतों ने कंपनी में सो रहे कर्मचारियों को बंधक बनाकर वहां पर रखा लाखों का कॉपर डीसीएम में लादकर लूट ले गए थे। पुलिस सूत्रों की मानें तो संजीव अग्रवाल ने शुरुआती दौर में कहा कि उनकी कंपनी से 65 सौ किलोग्राम कॉपर की लूट हुई है, जबकि पुलिस द्वारा बदमाशों के कब्जे से बरामद कॉपर से यही लग रहा है कि संजीव अग्रवाल की बातों में विरोधाभास था।

इन पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर ने दी शाबाशी

निरीक्षक अनुराग शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्रीराम गौतम, उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक संदीप सिंह गौर, उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कपिल कुमार, उपनिरीक्षक मुकेश पाल, उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल सुजार सिंह, कांस्टेबल अजय यादव, कांस्टेबल विनय शुक्ला, गीतम सिंह सहित टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों को शाबाशी दी।

Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More
Central UP

LDA: अफसरों ने खोला कमाई का नया जरिया, अब सीलिंग के जरिए हो रही धन उगाही

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More
Central UP

मतदान की अनोखी पहल, परिवार और कर्मचारियों के साथ मतदान करें व्यापारी

कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से की अपील नया लुक संवाददाता लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को अमीनाबाद में बैठक कर राजधानी में कपड़ा सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में जहां मतदान हो वहां व्यापारी वर्ग अपने परिवार और […]

Read More