कुलदीप और जडेजा की जोड़ी पाक को करेगी पस्त

  • बाबर और रिजवान को रोकने की भरसक कोशिश करेंगे बुमराह
  • सिराज और हार्दिक की धार भी झेल नहीं पाएगा पाकिस्तान

आशीष द्विवेदी

लखनऊ। भारत और पाकिस्तान मैच यानी महामुकाबला। शनिवार 14 अक्‍टूबर को दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीम आमने-सामने होंगी। मैदान के अलावा टीवी पर भी करोड़ों फैंस की निगाहें इस मैच पर जमी हुई हैं। विश्वकप में भारत के खिलाफ पाकिस्‍तान का रिकॉर्ड बेहद खराब है और दोनों मुल्‍कों के बीच अब तक हुए सातों मैचों में वह हारा है। भारत और पाक के बीच विश्वकप के मुकाबलों का यह सिलसिला साल 1992 से शुरू हुआ था और दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच वर्ष 2019 में खेला गया था।

बीते मैच में श्रीलंका के खिलाफ 350 रनों की सफल चेज करने वाली पाकिस्तानी टीम को भारतीय टीम की तगड़ी गेंदबाजी का सामना करना पड़ेगा। इस बार सामने होंगे भारतीय टीम के दो स्टार फास्टर बॉलर- मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह। इसके अलावा पाकिस्तान को रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव की फिरकी का भी सामना करना पड़ेगा। भारत के नए बॉलिंग ट्रम्पकार्ड कुलदीप की फिरकी में पाकिस्तान निश्चित तौर पर फंसेगा और उसे एक-एक रन के लिए यादव परेशान करने वाले हैं। रवींद्र जडेजा अपने होम ग्राउंड पर और भी खतरनाक साबित होंगे।

अभी तक पाकिस्तान ने विश्वकप में कभी भी भारत को नहीं हराया है। अहमदाबाद के इस ऐतिहासिक मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समर्थकों की भारी भीड़ जुटी हुई है। वहीं पाकिस्तानी गेंदबाज हसन ने पीसीबी डिजिटल से कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही होते हैं। इस बार हम वर्ल्ड कप में भारत को धूल चटाने के लिए उत्सुक हैं। यह भारत है जो दबाव में होगा क्योंकि यह उनका घरेलू मैदान है और फैंस समर्थन के लिए आ रहे हैं। इस तरह के बड़े मैच में हमेशा दबाव होता है लेकिन हम शुरुआत में ही गति हासिल करने और मुकाबला जीतने की कोशिश करेंगे। यह दुनिया में सबसे अच्छी प्रतिद्वंद्विता है। कई खिलाड़ी पहले ही इस बारे में बात कर चुके हैं कि दुनिया भर में हर कोई इस मैच को कैसे देखता है। टीम इस खेल के लिए उत्साहित है, और इसलिए मैं ऐसे स्थान पर खेलने जा रहा हूं जहां बड़ी संख्या में फैंस मौजूद हैं। एक लाख दर्शक, हम मैच का इंतजार कर रहे हैं।

गेंदबाज़ी में ज़बरदस्त जलवा दिखाने वाली टीम इंडिया में मोहम्मद शमी जैसा बॉलर बाहर बैठा हुआ है। कोई पिच तेज़ गेंदबाज़ों के मदद वाली हुई तो अंतिम एकादश में अश्विन की जगह शमी भी खेल सकते हैं। इस बार कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के ट्रम्प कार्ड हैं। रवींद्र जडेजा भी अपनी फिरकी गेंद से बल्लेबाज़ों को परेशान कर रहे हैं और उन्हें पैवेलियन की राह भी दिखा रहे हैं।

एक ज़माना था जब तेज़ गेंदबाज़ी में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ़्रीका का ही जलवा हुआ करता था। श्रीलंका के पास चमिंडा वास जैसे कुशल गेंदबाज़ ज़रूर हुआ, लेकिन मज़बूत साथी न होने के कारण उस समय वो जलवा नहीं बन पाया। बताते चलें कि पाकिस्तान में दोनों छोर से ज़बरदस्त गेंदबाज़ी करने वाले बॉलर हुआ करते थे। जैसे वसीम अकरम, वकार युनूस, शोएब अख़्तर और अब शाहीन अफ़रीदी के साथ हारिस रउफ और हसन अली जैसे पेस के सौदागर हैं। लेकिन अब ज़माना बदल चुका है भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह जैसा तेज़ गेंदबाज़ है जो 154 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से गेंद फेंक चुका है। वहीं मोहम्मद सिराज ने 150 किमी प्रति घंटा की गति से गेंद फेंकते हैं। इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी क़रीब 145 किमी प्रति घंटा की स्पीड से गेंदबाज़ी करते हैं। वहीं स्पिन गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव के साथ आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा की फिरकी किसी भी टीम को ध्वस्त करने का माद्दा रखती है।

जीत का टेस्ट चख चुकी है पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप में अभी तक दो मैच खेले हैं। जहां उन्होंने दोनों मैचों में जीत हासिल की है। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रनों से हराया। उन्होंने इस मैच को बड़ी आसानी से अपने नाम कर 2023 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत की, इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में श्रीलंका पर एक रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में उन्होंने 345 जैसे बड़े स्कोर का चेज किया। जहां उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

Sports

कुछ फ़्लॉप खिलाड़ियों के साथ विश्वकप फ़तह करने जा रही है टीम इंडिया

नहीं चल रहा है सूर्या, हार्दिक, यशस्वी और रवींद्र का बल्ला गेंद से केवल जसप्रीत बुमराह की चल रही है गेंदबाज़ी, स्पिन विभाग मज़बूत अक्षर, जडेजा, कुलदीप के साथ युजवेंद्र हैं दुनिया के टॉप स्पिनर नया लुक संवाददाता नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर होने की कगार पर पहुँच चुकी मुम्बई इंडियंस (MI) […]

Read More
Sports

भारत की बेहतरीन गेंदबाजी, बांग्लादेश को 45 रनों से करारी शिकस्त

सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने किया बड़ा कारनामा भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर बनाया 145 रन सिलहट। यास्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार पारियों और उसके बाद रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने रविवार […]

Read More
homeslider Sports Uncategorized

Don’t Worry… प्ले ऑफ में अभी भी पहुंच सकती है RCB

एकतरफा मैच में SRH को RCB ने चटाया धूल, धराशायी हो गई टीम कोहली, पाटीदार और ग्रीन ने खेली शानदार पारी बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई सनराइजर्स हैदराबाद नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धांसू बल्लेबाज और भारतीय रन मशीन विराट कोहली की टीम को हारते हुए देखकर सब कोई कह रहा था कि […]

Read More