ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना नारी शक्ति सम्मान-2023 से सम्मानित

  • सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने दिया सम्मान
  • औरैया उत्तर प्रदेश की बेटी हैं आकांक्षा

औरैया। सिक्किम के राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण आचार्य ने औरैया जिले की निवासी ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना को उनके महिलाओं पर किये गए कार्य को ध्यान में रखकर नारी शक्ति सम्मान-2023 से सम्मानित किया। इसके लिए उन्हें भारत के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, नारीवादी संगठनों और स्त्री सम्मान के लिए मुखर व्यक्तित्त्वों ने बधाई दी। है। आकांक्षा संक्सेना को दो बार वर्ल्ड रिकार्ड बनने का सुअवसर प्राप्त हुए हैं और वह ख्याति प्राप्त साहित्यकार हैं जिनके सृजनात्मक लेख अमेरिका, ईराक, मिस्र, इंडोनेशिया जैसे देशों के प्रतिष्ठित समाचारपत्रों में प्रकाशित हो चुके हैं। आकांक्षा जुझारू पत्रकार व जमीनी समाजसेविका हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विविध क्षेत्रों में महिलाओं के उत्थान पर किये गये कार्यों को लेकर जनपद चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सिक्किम के राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण आचार्य  के द्वारा सच की दस्तक राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के छठवें स्थापना दिवस पर नारी शक्ति सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया।

ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना को इससे पहले देश के महान प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की पुत्र वधू नीरा शास्त्री व आरके सिन्हा सांसद द्वारा तथा मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट दर्शना सिंह द्वारा, जिला औरैया की विधायक गुड़िया कठेरिया आदि अनेकों शख्सियतों से जमीनी व डिजिटल स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है। सच की दस्तक के छठवें स्थापना दिवस पर पूरे भारत से साहित्य क्षेत्र में, नारी उत्थान क्षेत्र में, सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वालों को सिक्किम के राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण आचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान के इसी क्रम में लगातार काम करने वाली औरैया की बेटी आकांक्षा सक्सेना को नारी उत्थान में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आकांक्षा सक्सेना ने कहा कि आधार कार्ड में पिताजी के नाम के साथ माताजी का भी नाम आधार कार्ड में दर्ज होना चाहिए क्योंकि माँ भी पिता के समतुल्य स्थान रखती है। इससे लैंगिक असमानता दूर होगी और महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय गुजरात के पूर्व कुलपति प्रो. गोपबंधु मिश्रा, अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र BHU वाराणसी के निदेशक प्रोफेसर प्रेम नारायण सिंह, मुगलसराय विधानसभा के विधायक रमेश जायसवाल, महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी संस्थान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर नागेंद्र सिंह उपस्थित रहे। नारी शक्ति सम्मान पाने के बाद आकांक्षा सक्सेना ने सच की दस्तक परिवार को धन्यवाद दिया है। इस प्रतिष्ठित सम्मान की उपलब्धि पर राष्ट्रपति के पूर्व OSD  डॉ. कन्हैया त्रिपाठी ने आकांक्षा सक्सेना को उनके नारी मुद्दों पर किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की है और उन्हें बधाई दी है। आकांक्षा सक्सेना को इस पुरस्कार के बाद उनके अन्य कई शुभेच्छुओं ने भी व्यक्तिगत रूप से उन्हें बधाई दी है।

Central UP

ये पुलिस है जनाब! किसी की भी पिटाई कर सकती है… बेवजह पिट जाएं तो समझें लखनऊ आ गया

दबंगई: जो चाहे कर सकता है एक पुलिसकर्मी कमता चौराहा पर फिर एक चालक पर बरसी सिपाही की लाठी कुसूर इतना वाहन खड़ी कर जा रहा था चालक पानी लेने ए अहमद सौदागर लखनऊ। अभी एक पिटाई की आग पूरी तरह से बुझी भी नहीं थी कि पुलिसकर्मियों ने अपनी कारगुज़ारियों से सभी को चौंका […]

Read More
Central UP

दुखद घटना: मामूली कहासुनी के युवक की पीट-पीटकर हत्या

आधा दर्जन सहित दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज बंथरा थाना क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र स्थित बंथरा गांव में रविवार रात बिजली लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के लोगों ने […]

Read More
Central UP

हादसों का सबब बन रही पुलिस की लापरवाही

आगरा एक्सप्रेस वे, कानपुर रोड, शहीद पथ, किसान पथ, सुल्तानपुर रोड, रिंग रोड व अयोध्या रोड बने एक्सीडेंट प्वाइंट इन मार्गों पर बढ़ रहा है सड़क दुघर्टना का आंकड़ा संबंधित विभाग बेखबर ए अहमद सौदागर लखनऊ। शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे अयोध्या रोड स्थित बीबीडी के सामने तेज़ रफ़्तार से जा रहा मौरंग लदा ट्रक […]

Read More