ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना नारी शक्ति सम्मान-2023 से सम्मानित

  • सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने दिया सम्मान
  • औरैया उत्तर प्रदेश की बेटी हैं आकांक्षा

औरैया। सिक्किम के राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण आचार्य ने औरैया जिले की निवासी ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना को उनके महिलाओं पर किये गए कार्य को ध्यान में रखकर नारी शक्ति सम्मान-2023 से सम्मानित किया। इसके लिए उन्हें भारत के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों, नारीवादी संगठनों और स्त्री सम्मान के लिए मुखर व्यक्तित्त्वों ने बधाई दी। है। आकांक्षा संक्सेना को दो बार वर्ल्ड रिकार्ड बनने का सुअवसर प्राप्त हुए हैं और वह ख्याति प्राप्त साहित्यकार हैं जिनके सृजनात्मक लेख अमेरिका, ईराक, मिस्र, इंडोनेशिया जैसे देशों के प्रतिष्ठित समाचारपत्रों में प्रकाशित हो चुके हैं। आकांक्षा जुझारू पत्रकार व जमीनी समाजसेविका हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विविध क्षेत्रों में महिलाओं के उत्थान पर किये गये कार्यों को लेकर जनपद चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सिक्किम के राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण आचार्य  के द्वारा सच की दस्तक राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के छठवें स्थापना दिवस पर नारी शक्ति सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया।

ब्लॉगर आकांक्षा सक्सेना को इससे पहले देश के महान प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की पुत्र वधू नीरा शास्त्री व आरके सिन्हा सांसद द्वारा तथा मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट दर्शना सिंह द्वारा, जिला औरैया की विधायक गुड़िया कठेरिया आदि अनेकों शख्सियतों से जमीनी व डिजिटल स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है। सच की दस्तक के छठवें स्थापना दिवस पर पूरे भारत से साहित्य क्षेत्र में, नारी उत्थान क्षेत्र में, सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वालों को सिक्किम के राज्यपाल महामहिम लक्ष्मण आचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान के इसी क्रम में लगातार काम करने वाली औरैया की बेटी आकांक्षा सक्सेना को नारी उत्थान में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आकांक्षा सक्सेना ने कहा कि आधार कार्ड में पिताजी के नाम के साथ माताजी का भी नाम आधार कार्ड में दर्ज होना चाहिए क्योंकि माँ भी पिता के समतुल्य स्थान रखती है। इससे लैंगिक असमानता दूर होगी और महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय गुजरात के पूर्व कुलपति प्रो. गोपबंधु मिश्रा, अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र BHU वाराणसी के निदेशक प्रोफेसर प्रेम नारायण सिंह, मुगलसराय विधानसभा के विधायक रमेश जायसवाल, महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी संस्थान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर नागेंद्र सिंह उपस्थित रहे। नारी शक्ति सम्मान पाने के बाद आकांक्षा सक्सेना ने सच की दस्तक परिवार को धन्यवाद दिया है। इस प्रतिष्ठित सम्मान की उपलब्धि पर राष्ट्रपति के पूर्व OSD  डॉ. कन्हैया त्रिपाठी ने आकांक्षा सक्सेना को उनके नारी मुद्दों पर किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की है और उन्हें बधाई दी है। आकांक्षा सक्सेना को इस पुरस्कार के बाद उनके अन्य कई शुभेच्छुओं ने भी व्यक्तिगत रूप से उन्हें बधाई दी है।

Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More
Central UP

EXCLUSIE CRIME NEWS: साल-दर-साल कमजोर हो रही थी मुख्तार की फायर पॉवर, कुछ इस तरह गई मुख्तारी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भले ही कुछ बातें संबंधित विभाग की फाइलों में गोते लगा रही हों, लेकिन कड़वा सच यह है कि अपराध का इतिहास अनगिनत रहा। मुख्तार अंसारी के राजनीतिक और आर्थिक साम्राज्य के साथ उसके गैंग की फायर पावर कई सालों […]

Read More