दो सगे भाइयों ने युवती को सात माह कैद करके किया रेप

कन्नौज। पुलिस ने मुकदमा लिखे बिना भगाया तो एसपी से मिली पीड़िता बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। दो सगे भाइयों ने हमीरपुर की रहने वाली एक युवती को अपने घर में सात महीने तक कैद रखा और उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने पांच महीने की गर्भवती होने का भी दावा किया है। इस मामले की शिकायत करने जब वह थाने पहुंची तो कार्रवाई नहीं हुई और पुलिस ने उसे भगा दिया। पीड़िता गुरुवार को एसपी से मिली। मामला जिले के विशुनगढ थाना क्षेत्र के सरैया गांव का है। यहां के रहने वाले दो सगे भाइयों पर हमीरपुर की रहने वाली एक युवती ने घर में कैद कर सात महीने तक रेप करने का गंभीर आरोप लगाया है।

पीड़िता का कहना है कि वह वह पांच महीने की गर्भवती भी है। दोनों युवकों की कैद से छूटने के बाद जब वह विशुनगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंची तो कार्रवाई करने की जगह पुलिस ने पूरी बात सुने बिना ही उसे थाने से भगा दिया। ऐसे में न्याय के लिए वह गुरुवार को पुलिस कार्यालय पहुंची, जहां उसने एसपी कुंवर अनुपम सिंह से मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की। हमीरपुर जिले की रहने वाली युवती ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब करती थी। वहां उसकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाले जावेद से हुई। जावेद कन्नौज जिले के विशुनगढ थाना क्षेत्र के सरैंया गांव का रहने वाला है।

उससे नजदीकियां बढीं तो रूम पर उसका आना-जाना शुरू हो गया। इसके बाद वह युवती को अपने घर ले आया, जहां उसने सात महीने तक घर में उसे कैद करके रखा। इस बीच जनवेद यादव के अलावा उसके भाई अखिलेश यादव ने भी युवती के साथ रेप किया। उनके चंगुल से छूटने के बाद जैसे-तैसे वह थाने पहुंची तो पुलिस ने भी उसे वहां से भगा दिया। सूत्रों की मानें तो पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। युवती और जनवेद के बीच प्रेम-प्रसंग होने की चर्चा है। प्रेम संबंधों के चलते दोनों में नजदीकियां हो गई थीं, जिसके बाद युवती शादी की जिद करने लगी। बताया गया कि युवती पहले से शादीशुदा है और उसके पति ने उसे छोड़ दिया था। इसके बाद वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब करने लगी थी। (BNE)

Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी का निधन

उमेश तिवारी उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का निधन हो गया है। हरिशंकर तिवारी की गिनती कद्दावर नेताओं में होती थी। निधन की सूचना मिलते ही उनके घर और गोरखपुर हाता पर समर्थकों की भीड़ जुट गई है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कल उनका अंतिम संस्कार होगा। उत्तर […]

Read More
Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

पूर्वांचल के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री हर‍िशंकर त‍िवारी का न‍िधन

लोकतांत्रिक कांग्रेस के संस्‍थापक और प्रदेश सरकार में कई बार कैबिनेट मंत्री रहे हर‍िशंकर तिवारी का मंगलवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे न‍िधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे और लम्बे समय से अस्‍वस्‍थ्‍य चल रहे थे। गोरखपुर के धर्मशाला बाजार स्थित त‍िवारी हाता में उन्‍होंने अंत‍िम सांस ली। बड़हलगंज के टांड़ा गांव […]

Read More
Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

फीका पड़ता ब्रांड मोदी का असर, यूपी में योगी ने तोड़ी माफिया की कमर

नम्बर-2 की लड़ाई में कहीं ज्यादा पीछे छूटे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह निकाय चुनाव की जीत के साथ ही योगी ने पूरे देश को दिखाया दम तारीख थी 13 मई 2023 और सूरज धीरे-धीरे ऊपर की ओर चढ़ रहा था। घड़ी की सूइयां जैसे ही 12 के पार पहुंची, पूरे देश में सियासी पारा तेजी […]

Read More