चमत्कारिक शक्तियों का दावा करने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री देवभूमि पहुंचे, आचार्य बालकृष्ण के साथ लाइव वीडियो भी किया पोस्ट

अपनी चमत्कारी शक्तियों का दावा करने वाले मध्यप्रदेश बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री देश भर में चर्चा में बने हुए हैं। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार का जोर-शोर से वकालत करने वाले धीरेंद्र शास्त्री हिंदू संगठनों में भी तेजी के साथ लोकप्रिय होते जा रहे हैं। शुक्रवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आचार्य बालकृष्ण के साथ पोखरी स्थित पतंजलि वैलनेस सेंटर से लाइव वीडियो भी पोस्ट कर अपने विरोधियों को जवाब दिया।

शास्त्री शुक्रवार पूरे दिन आचार्य बालकृष्ण के साथ ऋषिकेश स्थिति ब्यासी में रहे। शाम को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हरिद्वार स्थित कनखल आश्रम पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। बागेश्वर धाम में 13 फरवरी से 19 फरवरी तक होने वाले महायज्ञ के लिए प्रमुख धर्माचार्य संत महंत को आमंत्रित करने के उद्देश्य वह उत्तराखंड हरिद्वार आए थे। उन्होंने योग और आयुर्वेद के संवर्धन में योग गुरु बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि योगपीठ के कार्यों की सराहना भी की। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार दिन भर उनके साथ रहे और उन्होंने उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया।

बता दें कि मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी चमत्कारी शक्तियों से देश भर में चर्चा में बने हुए हैं। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कथा सुनाने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री अचानक सुर्खियों में आ गए। सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में प्रशंसक भी उनके साथ जुड़ गए हैं। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री की चमत्कारी शक्तियों का बहस का दौर भी शुरू हुआ, जो अभी भी जारी है। हालांकि कई दिनों से उन्हें कई कट्टरपंथियों के द्वारा आलोचना और धमकी भी मिली।

इसे देखते हुए अब उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई है। अब कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री जहां जाएंगे उनके साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी नाम लिए बिना बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को उत्तराखंड के जोशीमठ जाकर चमत्कार से दरारें भरने की चुनौती दी थी। उन्होंने ये कहा था कि मैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को नहीं जानता। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था कि हमने उन सभी बाबाओं को चमत्कार दिखाने की चुनौती दी है जो चमत्कार के नाम पर ठगी कर रहे हैं।

homeslider Raj Dharm UP Uttar Pradesh

करामाती बाबा का ‘हुनर’ हुआ फेल तो कर बैठे बड़ा चमत्कार

कभी घंटों तक घुटनों के पास बैठने वाली पुलिस अब दर्ज कर चुकी है FIR एकाएक किसान यूनियन के नेता से बाबा बन गया था संतोष भदौरिया नितिन गुप्ता कानपुर। एक कहावत प्रचलित हैं- ‘चमत्कार को नमस्कार’। यानी अगर आपका करतब भा गया तो दुनिया आपको दंडवत् करेगी। लेकिन कानपुर के करौली बाबा उर्फ़ संतोष […]

Read More
Madhya Pradesh

विश्वविख्यात रामलीला मंचन का प्रतीक बनेगा अन्तर्राष्ट्रीय राम महोत्सव-23, लोक संस्कृति के समागम में शामिल होंगे साधु-संतों समेत प्रसिद्द नेता: अभिनेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजा शुभकामना सन्देश, एकत्रित होंगे टीवी रामायण के प्रमुख पात्र पांच से नौ अप्रैल तक राजा राम की नगरी में जुटेंगे साधू-संत, विद्वानों समेत राजनीति सिनेमा से जुड़े कई सितारे   बुंदेली कलाकारों संग राम स्तुति करते नज़र आएंगे राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कलाकार  भोपाल। राजा राम की नगरी ओरछा में आयोजित होने जा रहे […]

Read More
Madhya Pradesh

शिवराज आज विदिशा और सागर जिले के ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वे आज विदिशा और सागर जिले के ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों से चर्चा करेंगे। चौहान ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि आज वे विदिशा और सागर जिले के ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर किसानों से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा […]

Read More