चीन ने दी आवाजाही के लिए छूट, खबर के बाद टिकट बुकिंग के आंकड़ों में भी 250 फीसदी की बढ़ोत्तरी

उमेश तिवारी


काठमांडू/नेपाल। चीन सरकार ने कोरोना के बीच ट्रवेल को लेकर छूट दे दी है, जिसके बाद स्थानीय मीडिया के मुताबिक देश से बाहर के लिए होने वाली टिकट बुकिंग के आंकड़ों में भी 250 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई। चीन में बेकाबू रफ्तार से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच शी जिनपिंग सरकार ने आज बुधवार को आवाजाही के लिए दरवाजे पूरी तरह खोलने की घोषणा कर दी। इसमें चीन आने वाले यात्रियों के लिए जहां 8 जनवरी से क्वारंटाइन नियमों में रियायत देने जा रहा है, वहीं देश के बाहर जाने वाले चीनी नागरिकों के लिए भी रियायतें शुरू कर रहा है। यानि ऐसे में जबकि चीन में कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है, उसी समय में न केवल यात्रा पाबंदियां हटाने का फैसला लिया गया है, बल्कि पर्यटकों के लिए रास्ते भी खोले जा रहे हैं। खबरों के अनुसार चीन सरकार के इस फैसले का पहला असर चीन की सबसे बड़ी ट्रैवल वेबसाइट सीट्रिप.कॉम पर देखने को मिला जहां चीनी नागरिकों ने बेतहाशा टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई। ऐलान के शुरुआती घंटों में सबसे अधिक डेस्टिनेशन सर्च मकाऊ, हॉन्गकॉन्ग के अलावा थाईलैंड, जापान और दक्षिण कोरिया के लिए किए गए।

टिकट बुकिंग में 250 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी

स्थानीय मीडिया के मुताबिक देश से बाहर के लिए होने वाली टिकट बुकिंग के आंकड़ों में भी 250 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई। दरअसल, नई रियायतों के चलते सबसे बड़ी सहूलियत घूमने के शौक़ीन चीनी नागरिकों को हुई है। क्योंकि, अब सिर्फ देश से बाहर जाना ही नहीं, बल्कि बिना क्वारंटाइन नियमों के वापस घर आना भी मुमकिन होगा। यही कारण है कि सालाना छुट्टियों के इस मौसम में अब चीन के लोग धड़ल्ले से बुकिंग कर रहे हैं। ज़ाहिर है ऐसे में दूसरे मुल्कों के लिए एहतियात बरतने के सबब बढ़ जाते हैं। खासकर उन 35 से अधिक देशों में जहां चीन के नागरिक वीज़ा फ्री ट्रवेल कर सकते हैं। साथ ही उन 20 मुल्कों में जहां चीन के नागरिकों के लिए ई-वीज़ा की सुविधा हासिल है। जानकारों का मनना है कि 2019 में कोरोना तेज़ी से फैला, तब जब चीन ने इस बीमारी के मानव संक्रमण का सच बताने में देरी की और इस दौरान अपने मुल्क में आवाजाही के दरवाजे खुले रखे।चीन से 2019 में सबसे ज़्यादा पर्यटकों को आमंत्रित करने वाले इटली को भयावह स्थिति का सामना करना पड़ा था।

यह महामारी अभी खत्म नहीं हुई

हालांकि चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि अभी यह महामारी खत्म नहीं हुई है। चीन की प्रतिक्रिया वैज्ञानिक आधारों से संचालित होगी। आवाजाही के नियमों में दी जा रही छूट कई चरणों में लागू की जाएगी। वुहान से कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद चीन ने अपने यहां बीते 3 साल से आवाजाही पर पाबंदी लगा रखी थी। लेकिन दुनिया के दूसरे देशों में पाबंदियां हटने और अपने देश में ज़ीरो कोविड नीति की सख्तियां बरकरार रहने से चीनियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा था। हाल ही में कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप में जब चीन के लोगों ने दुनियाभर के क़ई मुल्कों से पहुंचे लोगों को बिना मास्क स्टेडियम में झूमते नाचते देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। यह गुस्सा चीन के कई शहरों में प्रदर्शन की शक्ल में सामने आया। इसके बाद ही शी जिनपिंग सरकार को ज़ीरो कोविड नीति की सख्तियां हटाने का फैसला लेना पड़ा। इसका ही असर चीन में ताज़ा कोरोना विस्फोट की शक्ल में सामने आया है।

International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More
International

आज विश्व पृथ्वी दिवसः जब तक पठार में पेड़, तब तक बस्तर में पानी

 सूख चुके हैं बहार के नाम से चर्चित बस्तर के हज़ारों नाले  साल वनों के द्वीप बस्तर में रह गया 796 वर्ग किमी साल जंगल  जगदलपुर वन वृत्त में बस गई हैं ढाई सौ से अधिक नई बस्तियां हेमंत कश्यप / जगदलपुर। पहाड़ के ऊपर विशाल मैदान को पठार कहा जाता है और बस्तर दंडकारण्य […]

Read More
International Uncategorized

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को मारने के आरोप में हथियारबंद व्यक्ति गिरफ्तार

ब्यूनस आयर्स| अर्जेंटीना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो छुरी और अन्य नुकीली वस्तुओं के साथ अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को मारने के लिए ब्यूनस आयर्स के कासा रोसाडा राष्ट्रपति महल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। यह जानकारी सुरक्षा मंत्री पेट्रीसिया बुलरिच ने दी। श्री बुलरिच ने […]

Read More