लूट सके तो लूटः मुंबई-लखनऊ फ्लाइट का टिकट 20 हजार!

  • मुंबई-वाराणसी तक का किराया 20 हजार पार पहुंचा
  • विमान कंपनियों ने दोगुने से ज्यादा किराया बढ़ाया
  • ट्रेनों में जगह नहीं और कई स्पेशल ट्रेनें रिग्रेट हुईं

नयी दिल्ली/ लखनऊ। रेलवे के तमाम दावों के बाद दीवाली पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनें रिग्रेट हो गयी हैं। ऐसे में विमानन कंपनियों ने मनमाना किराया बढ़ाकर यात्रियों को लूट सके तो लूट की तर्ज पर झटका देना शुरु कर दिया है। स्थिति ये है कि 18 अक्टूबर को जहाज से मुंबई से वाराणसी जाने का किराया भी 20 हजार के पार हो गया है। दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों से लखनऊ आने के लिए 17 व 18 अक्टूबर की ट्रेनों जगह नहीं है और जहाज का किराया मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर है।

दरअसल लोग 17 को अपने-अपने घरों के लिए निकलना चाह रहे हैं क्योंकि 18 अक्टूबर को धनतेरस के दिन शनिवार की छुट्टी है। इसके बाद 19 को छोटी दीवपावली और रविवार की छुट्टी पड़ रही है । ऐसे में बाहर पढ़ाई करने वाले छात्र और कामकाजी लोगों की बड़ी संख्या अपने घरों को आने के लिए परेशान है। ट्रेनों रिग्रेट होने और चल रही ट्रेनें में सीट न मिलने के वे विमान और बसों में भी यह यात्री सीटों का विकल्प तलाश रहे हैं। ऐसे में विमानन कंपनियों ने मनमाना किराया वसूलना शुरु कर दिया है।

ये भी पढ़े

धनतेरस से पहले IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल एप ठप

ट्रेनों में अधिकतम वेटिंग टिकट की सीमा तय होने के बाद से दिल्ली और मुंबई के लगभग 18 हजार यात्रियों को टिकट तक नहीं मिल पा रहे हैं। दीपावली के मौके पर घर पर त्योहार मनाने की भीड़ को देखते हुए विमान कंपनियों ने किरायों में भारी बदलाव किया है। दिलचस्प बात तो यह है कि महानगर से अपने घर लौटने का किराया तो बेतहाशा बढ़ा दिया गया पर लौटने का किराया सस्ता है।

ये भी पढ़े

Oh No! अपने Ex से बदला लेने के लिए इतना खतरनाक कदम…

मसलन मुंबई से वाराणसी का किराया 20,000 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि यहां से जाने का किराया काफी कम है। वेटिंग के टिकट न मिलने के कारण दिल्ली से लखनऊ के विमानों की सीटों की बुकिंग का असर भी ये है कि यहां का किराया दोगुने से भी दोगुना कर दिया गया है। आमतौर पर दिल्ली से लखनऊ का विमान का किराया जहां तीन हजार रुपये के आसपास रहता था, वह 18 अक्टूबर को बढ़कर 18 हजार रुपये तक पहुंच गया है। मुंबई से लखनऊ का किराया भी 30 हजार रुपये के करीब हो गया है। जानकार बताते हैं कि अगले एक सप्ताह में इस किराए में 15 से 20 प्रतिशत तक और वृद्धि हो सकती है।

ये भी पढ़े

अपने सेक्स की आग बुझाने के लिए भतीजे को चाची ने किया सेट, पूरी कहानी जानकर रह जाएंगे दंग

Crime News homeslider Uttarakhand

ऋषिकेश में जन सेवा केंद्र पर जिला प्रशासन का छापा, किया सील 

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के बाद जनपद में संचालित विभिन्न जन सेवा केंद्रों पर की जा रही निरीक्षण एवं छापेमारी कार्रवाई के तहत उप जिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहर द्वारा ऋषिकेश, वीरपुर खुर्द स्थित पशुलोक क्षेत्र में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि सेंटर के […]

Read More
homeslider Uttarakhand

उत्तराखंड में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना

देहरादून। उत्तराखंड में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने से सूखी ठंड से राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकि 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड में पिछले दो महीने से […]

Read More
homeslider Uttarakhand

नैनीताल की पहाड़ियों में भीषण आग, रातभर धधकती रही लपटें

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में कैमल्स बैक की पहाड़ी पर अचानक आग भड़क गई। पहाड़ी पर सूखी घांस और वनस्पति होने के चलते आग ने तुरंत भयावह रूप धारण कर लिया। क्षेत्र में तेज हवाओं के कारण आग लगातार ऊपर की ओर फैलती जा रही है। आग की सूचना मिलते ही वन महकमे की […]

Read More