नया लुक ब्यूरो
देहरादून। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रस्तावित रजत जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आगामी एक से नौ नवम्बर तक प्रदेशभर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
ये भी पढ़े
DGP साहब निकले रसिया, अपनी बहू को प्रेम जाल में फँसाया, क्या होगा अब…
मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य ने पिछले 25 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन, सड़क एवं नेटवर्क कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि रजत जयंती के अवसर पर लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में न केवल बीते 25 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाया जाए, बल्कि आने वाले 25 वर्षों का विकास रोडमैप भी प्रस्तुत किया जाए।
ये भी पढ़े
मैं यहाँ का SDM हूँ, धौस सुनते ही पंपकर्मी ने जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़, निकल गई हेकड़ी
उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान प्रदेश के सभी जनपदों में विभाग आपसी समन्वय से कार्यक्रम आयोजित करें। साथ ही प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जिनमें श्रमिकों, किसानों, पूर्व सैनिकों और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। मुख्य सचिव ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि कार्यक्रमों में आम जनता की सहभागिता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।
