शारदीय नवरात्र पर्व पर फलाहार वितरण कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब

  • नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में आयोजित किया था फलाहार वितरण कार्यक्रम

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां/महराजगंज। शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर विकासखंड स्थित ब्लॉक परिसर में सोमवार को नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी द्वारा एक भव्य फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें व्रतधारी श्रद्धालुओं, स्थानीय कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय शुभचिंतकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यह फलाहार कार्यक्रम नवरात्रि के दौरान प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें क्षेत्रीय लोगों को भक्ति और सेवा के वातावरण में सहभागिता का अवसर मिलता है। इस वर्ष भी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम को बड़े ही भव्य और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक ऋषि त्रिपाठी द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा के पूजन और आरती से किया गया। तत्पश्चात श्रद्धालुओं को फलाहार वितरित किया गया।

कार्यक्रम के लिए पहले से ही बैठने की व्यवस्था, फल वितरण, जलपान और सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। दोपहर बाद शुरू हुए इस आयोजन में महिला, पुरुष, बुजुर्ग और युवा श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे और मां दुर्गा के चरणों में फलाहार अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में नौतनवां नगर पालिका परिषद के के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख नौतनवां राकेश मद्धेशिया, ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मीपुर के प्रतिनिधि संतोष पांडे, सहित अनेक प्रमुख जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इनके अतिरिक्त नरेंद्र सिंह, राम सेवक जायसवाल, शशि जायसवाल, दिलीप चौधरी, चंद्र प्रकाश मिश्रा, राकेश पांडे, दुर्गा शुक्ल, चुनमुन सिंह, गुड्डू यादव, हरिकेश पाठक, पप्पू यादव, राम शुभम, श्रीधर चौधरी, अमन शुक्ला, त्रिलोकी प्रसाद, सोनू मिश्रा, रामपाल यादव, पप्पू पांडे, अमित सिंह, संतलाल, संतोष चौबे, भास्कर त्रिपाठी, राघव पांडे, रवि वर्मा, अमित जायसवाल सहित अन्य बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक समरसता और सामूहिक सेवा भावना का भी उदाहरण प्रस्तुत किया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने विधायक ऋषि त्रिपाठी के इस सराहनीय प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे एक सफल तथा प्रेरणादायक आयोजन बताया। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

ससुराल पहुंची दुल्हन ने 20 मिनट बाद कहा…मुझे मायके छोड़ दो, सुहागरात से पहले टूट गई शादी

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे गांव को हक्का-बक्का कर दिया। नई-नवेली दुल्हन ससुराल पहुंची और महज 20 मिनट बाद खुलेआम ऐलान कर दिया कि वह इस रिश्ते में नहीं रहना चाहती। घर के आंगन में मौजूद रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिवार की महिलाओं के […]

Read More
Purvanchal

वाराणसी में नेपाल-भारत के पत्रकारों की ऐतिहासिक बैठक

मीडिया सहयोग व सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर हुआ मंथन लुंबिनी और काशी के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने की जरूरत : माझी उमेश चन्द्र त्रिपाठी वाराणसी। वाराणसी के पराड़कर स्मृति भवन स्थित काशी पत्रकार संघ के परिसर में रविवार को नेपाल-भारत की पत्रकारिता और सांस्कृतिक मित्रता का शानदार संगम देखने […]

Read More
homeslider Purvanchal

निचलौल मदरसे में कथित तीन तलाक, वीडियो वायरल-कानून की धज्जियां उड़ाने पर क्षेत्र में हंगामा

उमेश चंद्र त्रिपाठी महराजगंज। महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन तलाक पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद कथित तौर पर मदरसे में तलाक-ए-बिदअत कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो स्थानीय कस्बा निचलौल […]

Read More