ऑपरेशन कार-ओ-बार के तहत शराब पीने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

  • खुले में शराब पीने वालों पर होगी पुलिस की सख्त कार्रवाई
  • कार को बार बनाकर नशेबाजी करने वालों का उतरेगा नशा
  • सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजी करने वालों के खिलाफ अभियान
  • नशेबाजों की आपत्तिजनक गतिविधियों की शिकायत के लिए जारी है नंबर
  • कोई भी संभ्रांत नागरिक 9454402465 पर दे सकता हैं सूचना

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महाराजगंज।  सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और अपनी कार को बार बनाने वालों के खिलाफ ऑपरेशन कार-ओ-बार के तहत शुक्रवार को पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर शाम छह बजे से रात आठ बजे तक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें शराब की दुकानों के बाहर खुले में शराब पीने वालों और अपनी गाड़ियों में बैठकर नशेबाजी करने वालों को पकड़ा गया।

अभियान के तहत पुलिस की कई टीमों ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और नियमों का उल्लंघन करने वाले नशेबाजों को हिरासत में लिया। पकड़े गए लोगों को संबंधित थानों में लाकर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने से महिलाओं और आम नागरिकों को असुविधा होती थी, साथ ही नशे में वाहन चलाने से सड़क हादसों की आशंका भी बढ़ जाती थी। इन समस्याओं को खत्म करने के लिए ऑपरेशन कार-ओ-बार की शुरुआत की गई है।

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस इस अभियान के तहत न सिर्फ शराब पीने वालों पर कार्रवाई कर रही है, बल्कि उन स्थानों पर भी निगरानी रखी जा रही है, जहां आए दिन इस तरह की गतिविधियां होती हैं। पुलिस की टीमों ने जिले के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, शराब की दुकानों और हाईवे किनारे पार्क किए गए वाहनों की विशेष जांच की। इस दौरान कई लोगों को सार्वजनिक रूप से शराब पीते हुए पकड़ा गया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

जनता से अपील,सूचना देने पर होगी त्वरित कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर नशेबाजी करता हुआ पाया जाए या शराब के ठेकों के बाहर आपत्तिजनक गतिविधियां हों, तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 9454402465 पर सूचना दें। पुलिस द्वारा शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और समस्या का समाधान किया जाएगा। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नशे के कारण कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Uttar Pradesh

राजनीति और शिक्षा में जो समाज पिछड़ जाता है, वो कभी आगे नहीं बढ़ पाता है : राजवीर सिंह

स्वामी ब्रह्मानंद महाराज की 131वीं जयंती के अवसर परआयोजित समारोह को पूर्व सांसद ने किया संबोधित बोले राजवीर कहा : स्वामी ब्रह्मानंद जी ने शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे बड़ा माध्यम बनाया बदायूं। पूर्व सांसद राजवीर सिंह ‘राजू भैया’ ने कहा कि राजनीति और शिक्षा में जो समाज पिछड़ जाता है, वो कभी आगे […]

Read More
homeslider Raj Dharm UP Uttar Pradesh

ठेकेदार से साठ गांठ कर जेलों में मची सरकारी धन की लूट!

उरई और ललितपुर जेल में जैम पोर्टल से खरीद के बजाए सीधे हो रही खरीदारी एक ठेकेदार अलग अलग कई फर्मों से कर रहा जेलों में दाल, चावल, तेल की आपूर्ति कारागार मंत्री को भेजी गई शिकायत से हुआ ठेकेदार की तानाशाही का खुलासा नया लुक संवाददाता लखनऊ। जेल अफसरों और ठेकेदार की मिली भगत […]

Read More
Crime News Uttar Pradesh

पुलिस समय पर चेत जाती तो बच जाते दृष्टिबाधित वीरेंद्र

हत्या से पहले की सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो से सच आया सामने ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजाजीपुरम के मेहंदी खेड़ा निवासी 50 वर्षीय दृष्टिबाधित वीरेंद्र यादव उर्फ डोंगा अपनी मां अशोका के साथ दुबग्गा क्षेत्र स्थित टाड़ खेड़ा में रहते थे। वीरेंद्र यादव ने हत्या से पहले अफसरों से गुहार लगाते हुए कहा […]

Read More