नया लुक डेस्क
नई दिल्ली। देशभर के सर्राफा बाजारों में आज सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों और ग्राहकों दोनों में हलचल मच गई है। लंबे समय से लगातार बढ़ रही कीमतों के बाद अचानक आई इस तेज़ गिरावट ने लोगों को चौंका दिया है। जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख और डॉलर की मजबूती का असर सीधे घरेलू बाजार पर पड़ा है। सोने की कीमतों में जहां प्रति 10 ग्राम बड़ी गिरावट देखी गई, वहीं चांदी भी प्रति किलो सस्ती हो गई है। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि मांग में कमी और वैश्विक आर्थिक संकेतों के चलते यह गिरावट देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़े
लिव-इन के बाद धोखा! दो मासूम बेटियों संग बॉयफ्रेंड के घर धरने पर बैठी युवती
इस महा-गिरावट के बाद शादी-विवाह के मौसम की तैयारी कर रहे ग्राहकों में खुशी का माहौल है, क्योंकि अब उन्हें गहनों की खरीदारी पहले से सस्ती पड़ सकती है। वहीं निवेश के लिहाज से सोना खरीदने वालों में थोड़ी चिंता भी देखी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रह सकता है और आने वाले दिनों में कीमतों में और बदलाव संभव है। ऐसे में निवेशकों को जल्दबाजी से बचने और बाजार के रुझान पर नज़र रखने की सलाह दी जा रही है। फिलहाल सोना-चांदी की इस बड़ी गिरावट ने पूरे सर्राफा बाजार को चौंका दिया है और लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आगे दाम और गिरेंगे या फिर दोबारा तेज़ी देखने को मिलेगी।
