नया लुक डेस्क | शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कम विजिबिलिटी की वजह से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एक के बाद एक करीब पंद्रह वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
अधिकारियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 8:30 बजे दादरी थाना क्षेत्र के समाधिपुर गांव के पास हुआ। एक वाहन जब दासना की ओर से पलवल की तरफ जा रहा था, तभी अचानक घना कोहरा छा गया। दृश्यता बेहद कम होने के कारण चालक ने गाड़ी की रफ्तार धीमी कर दी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक अन्य गाड़ी उससे टकरा गई। कुछ ही मिनटों में पीछे से आने वाली कई गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ती चली गईं और यह टक्कर चेन एक्सीडेंट में बदल गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई के अनुसार, आधी रात से सुबह 9 बजे तक दृश्यता घटकर लगभग 200 मीटर रह गई थी। हालांकि दिनभर हल्के कोहरे की संभावना जताई गई थी, लेकिन अचानक इतनी कम विजिबिलिटी ने ड्राइवरों को संभलने का मौका नहीं दिया।
घटना की सूचना मिलते ही इमरजेंसी हेल्पलाइन 112 के जरिए दादरी पुलिस मौके पर पहुंची। सुरक्षा के मद्देनजर EPE पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक रोक दिया गया। ग्रेटर नोएडा के सहायक पुलिस आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया। सुबह 9:30 बजे के बाद विजिबिलिटी में सुधार हुआ, जिससे हालात सामान्य हो सके। हादसे के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट घटाने की एडवाइजरी जारी की। 15 दिसंबर से हल्के वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 100 किमी/घंटा से घटाकर 75 किमी/घंटा कर दी जाएगी। वहीं भारी वाहनों के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट 60 किमी/घंटा और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 50 किमी/घंटा तय की गई है।
