देहरादून। स्वच्छ ऊर्जा और ई-मोबिलिटी के महत्व को लेकर निकली भारत महा ईवी रैली ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी पहुंची। 85वें दिन रैली का विवि प्रशासन, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को इलेक्ट्रिक वाहनों, उनके पर्यावरणीय लाभ और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराना था। कुलपति डा. अमित आर भट्ट ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक पर्यावरण संरक्षण, आर्थिक विकास और सतत भविष्य का संतुलन स्थापित करती है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास नवाचार को बढ़ावा देते हैं और कार्बन उत्सर्जन कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डा. भट्ट ने विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि युवा नवप्रवर्तकों को सशक्त करना हमारा दायित्व है, जो स्वच्छ परिवहन के अगले युग को परिभाषित करेंगे।
रैली के नेतृत्वकर्ता और इंटरनेशनल फेडरेशन आफ इलेक्ट्रिक व्हीकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. राजीव मिश्रा ने ई-वाहनों की तकनीक, संभावनाओं और भारत में तेजी से विकसित हो रही ई-मोबिलिटी संरचना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग देश में तेजी से मजबूत हो रहा है और आने वाले वर्षों में इसका बड़ा योगदान होगा। कार्यक्रम के अंत में कुलपति ने रैली को हरी झंडी दिखाकर आगे के सफर के लिए रवाना किया। आयोजन का संयुक्त संचालन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल एसोसिएशन ने किया। फैशन डिजाइन विभाग की हेड डा. ज्योति छाबड़ा, नीलम कठैत, पीए आनंद, ओकेश छाबड़ा, अनुभा पुंडीर, विशाल छाबड़ा सहित शिक्षक और छात्र भी मौजूद रहे।
