- अभी 15 दिनों के लिए प्रयोग के तौर पर किया गया है शुरु
नया लुक संवादाता
लखनऊ। दुधवा नेशनल पार्क जाने वालों के लिए खुशखबरी। राजधानी के कैसरबाग बस अड्डे से दुधवा के लिए रोडवेज की AC बस सेवा शुरु हो गयी है। मंगलवार से प्रयोग के तौर पर 15 दिन के लिए इस सेवा को शुरु कर दिया गया है। अगर इसके बेहरतर परिणाम आएं तो इसे नियमित कर दिया जाएगा। दुधवा घूमने जाने वालों के लिए यह सेबा बेहद मुफीद साबित होगी क्योंकि इसमें आरामदेय यात्रा कम दामों में हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से इस आशय का प्रस्ताव पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह को यह प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव पर परिवहन मंत्री ने लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन से दुधवा नेशनल पार्क तक वातानुकूलित 2X2 बाईपास बस सेवा संचालित कराने के आदेश दिए हैं। मंगलवार से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 15 दिनों के लिए ये एसी बस सेवा शुरू होने जा रही है।
ये भी पढ़े
अनोखी गर्लफ्रेंड : Hi Honey! Miss you Darling बोला और पास आते ही धरदबोचा
लखनऊ के कैसरबाग डिपो से दुधवा के लिए मंगलवार को पहली एसी बस रवाना कर दी गयी है। अवध डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि पहले दिन लखनऊ से दुधवा के लिए 12 यात्री गए। अब जैसे जैसे लोगों को इस बस सेवा की जानकारी मिलेगी वैसे-वैसे बस में जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी। फिलहाल इस बस सेवा को 15 दिन के लिए प्रयोग के तौर पर शुरु किया गया है और इसके सकारात्मक परिणाम आने के बाद इस बस का संचालन आगे भी जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े
डिप्टी कमिश्नर चाचा और भतीजी में हुआ इश्क फिर ले लिए सात फेरे
अपर मुख्य सचिव व परिवहन निगम की चेयरमैन अर्चना अग्रवाल और उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक प्रभु एन. सिंह ने के मुताबिक अवध डिपो से यह नई वातानुकूलित बस सेवा कैसरबाग बस स्टेशन से सुबह आठ बजे चलकर सीतापुर बाईपास, लखीमपुर बाईपास होते हुए ये बस दोपहर डेढ़ बजे दुधवा नेशनल पार्क पहुंचेगी। वापसी में बस दुधवा नेशनल पार्क से दोपहर ढाई बजे लखीमपुर बाईपास, सीतापुर बाईपास से होते हुए रात आठ बजे लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन पहुंच जाएगी। परिवहन विभाग के मुताबिक इन बसों AC का प्रति व्यक्ति किराया 487 रुपए होगा 227 किलोमीटर की दूरी यह बस तय करेगी।
