CJI गवई पर हमलावर वकील की तारीफ, BJP नेता ने कहा ‘हिम्मत वाला काम’

  • कांग्रेस ने इस बयान को शर्मनाक बताया, एससीबीए भी वकील घटना के खिलाफ
  • अनिरुद्धाचार्य और यूट्यूबर अजीत भारती पर हमले के लिए उकसाने का आरोप
  • बौद्ध कार्यकर्ता सूरज कुमार ने अवमानना के लिए अर्टानी जनरल से अनुमित मांगी

नया लुक संवाददाता

नयी दिल्ली। देश के चीफ जस्टिस बीआर गवई पर पिछले दिनों हुयी जूता फेंकने की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इसे CJI का बड़प्पन ही कहा जाएगा कि उन्होंने इस शर्मनाक और हैरान करने वाली घटना को और उसके जिम्मेदार वकील को ‘ जाने भी दो यारो’ की तर्ज पर तूल नहीं बनने दिया और वहीं विराम दे दिया। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक दुख जता चुके हैं पर इसके बावजूद बीजेपी के कुछ नेता हमलावर वकील का महिममंडन करने में लगे हुए हैं। कर्नाटक बीजेपी के एक नेता ने तो हमलावर वकील की हिम्मत की सराहना तक कर डाली। वहीं मिशन अम्बेडकर के संस्थापक व दलित और बौद्ध कार्यकर्ता सूरज कुमार बौद्ध ने भारत के अटॉर्नी जनरल आर वेंकटारमणि को पत्र लिखकर उपदेशक अनिरुद्धाचार्य और यूट्यूबर अजीत भारती के खिलाफ आपराधिक अवमानना की की अनुमति मांगी है।

ये भी पढ़े

अजमेर हाईवे पर 300 गैस सिलेंडरों में विस्फोट, 10 किलोमीटर तक सुनाई दी धमाकों की आवाज

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के बीजेपी नेता और पूर्व बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर भास्कर राव का बयान सोशल मीडिया में छाया हुआ है। उन्होंने कोर्ट रुम में CJI पर हमला करने वाले वकील की ‘हिम्मत’ की तारीफ कर डाली है। बता दें कि आरोपी निलंबित वकील किशोर ने अपने कृत्य पर पछतावा जताने तक से इनकार कर दिया कर्नाटक बीजेपी नेता भास्कर राव ने आरोपी वकील राकेश किशोर की तारीफ करते हुए कहा, ” भले ही यह कानूनी तौर पर बेहद गलत हो, लेकिन मैं आपकी हिम्मत की सराहना करता हूं।

आपके इस उम्र में साहस दिखाकर खड़े होने और इसके नतीजों की परवाह न करने का रवैया, वाह!” राव के इस बयान ने विपक्ष को भड़का दिया। कांग्रेस के नेता मंसूर खान ने इस बयान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भले ही यह कानूनी तौर पर बेहद गलत हो, आप उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं ? वे कहते हैं कि एक पूर्व आईपीएस अधिकारी का ऐसा शर्मनाक बयान ! वे पूर्व कमिश्नर और बीजेपी नेता पर सवाल खड़े करते हुए कहते हैं कि आपने कभी कानून का सम्मान किया था, अब चीफ जस्टिस का अपमान करने वाले के साथ खड़े हैं। ये क्या गिरावट है?

ये भी पढ़े

बिहार SIR और नयी वोटर लिस्ट से सुप्रीम कोर्ट भी भ्रम में!

इस घटना की व्यापक निंदा हो रही है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने वकील के रवैए की कड़ी निन्दा करते हुए एक संकल्प पारित किया। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों की तरफ से चीफ जस्टिस के बयान पर पहले ही विवाद हो चुका था,। CJI न इसके जवाब में उन्होंने सभी धर्मों के प्रति सम्मान जताया था पर इसके बावजूद ये लोग नहीं माने और लगातार चीफ जस्टिस के बारे में उल्टी सीधी बातें लिखते रहे।

विपक्ष कहने लगा है कि न्यापालिका और सरकार के रिश्तों के बारे में जो छुपी थीं अब वो सार्वजनिक हो चुकी हैं। प्रशांत भूषण जैसे लोगों ने खुलकर आरोप लगाना शुरू कर दिया है कि जजों की ब्लैकमेलिंग के लिए बीजेपी ने पूरा तंत्र बना रखा है, इसलिए सरकार की मर्जी के खिलाफ किसी भी फैसले पर आना नामुमकिन है।

ये भी पढ़े

सावधान! बेटी को छोड़ सास से भी इश्क का बढ़ गया चलन, सास के प्यार में पागल दामाद ने की पत्नी की हत्या

वहीं दूसरी तरफ ताजा घटनाक्रम के अनुसार उन्होंने दलित व बौद्ध कार्यकर्ता सूरज कुमार ने आरोप लगाया है कि इन दोनों ने चीफ जस्टिस बीआर गवई पर हमले की कोशिश के लिए उकसाया है। सूरज कुमार बौद्ध ने अपने पत्र में 21 सितंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुए अनिरुद्धाचार्य (अनिरुद्ध राम तिवारी) के एक वीडियो का हवाला दिया है। इस वीडियो में अनिरुद्धाचार्य ने भगवान विष्णु की मूर्ति से संबंधित एक मामले में चीफ जस्टिस गवई की टिप्पणियों को लेकर कथित तौर पर धमकी दी थी । बौद्ध ने अजीत भारती द्वारा यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर दिए गए आपत्तिजनक बयानों का भी उल्लेख किया। वहीं पीटीआई के मुताबिक नोएडा पुलिस ने मंगलवार को अजीत भारती से पूछताछ की थी। भारती ने कहा कि उन्हें उनके हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में बुलाया गया था। पुलिस ने बताया कि भारती को पहले सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन और बाद में सेक्टर 12-22 चौकी पर डीसीपी कार्यालय में पूछताछ के लिए ले जाया गया। उन्हें उनके हालिया ‘एक्स’ पोस्ट के संबंध में जांच के लिए बुलाया गया था। उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

homeslider International

भारत ने फिलिस्तीन को भेजी 135 मीट्रिक टन मदद

नई दिल्ली। भारत ने गाजा शांति योजना के प्रथम चरण पर हुए समझौते का स्वागत किया है। भारत ने इजरायल-हमास संघर्ष में तत्काल युद्धविराम, सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई और संवाद एवं कूटनीति के माध्यम से शांतिपूर्ण समाधान की अपनी अपील को एक बार फिर दोहराया है। भारत अब तक फिलिस्तीन को लगभग 135 मीट्रिक […]

Read More
homeslider Raj Dharm UP

सख्ती: कोडीन के इस्तेमाल को लेकर यूपी के 28 जिलों की 128 फर्मों पर मुकदमा दर्ज

मुख्यमंत्री के निर्देश पर औषधि प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी, लाखों की अवैध दवाएं जब्त आधा दर्जन से अधिक तस्कर गिरफ्तार, अब तक 128 एफआईआर दर्ज  अवैध दवाओं की आवाजाही पर रोक लगाने को लेकर जारी हुआ व्हाट्सएप नंबर ए अहमद सौदागर लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को नशे की आगोश में धकेलने वाले […]

Read More
homeslider National

इंडिगो का हाहाकार: DGCA ने वीकली रेस्ट नियम तत्काल वापस लिया

 1300+ फ्लाइट्स कैंसल के बाद यात्रियों को राहत – लेकिन 10 फरवरी तक सामान्यीकरण! नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस के संकट ने पूरे एविएशन सेक्टर को हिला दिया है। पिछले चार दिनों में 1300 से ज्यादा उड़ानें रद्द होने के बाद डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने तुरंत कदम उठाया। एयरलाइंस कर्मियों के लिए वीकली […]

Read More