- एक रिवाल्वर व नकदी के अलावा भारी मात्रा में कारतूस बरामद
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। यूपी व बिहार के अलावा कई अन्य राज्यों में आतंक का पर्याय बने प्रतिबंध उग्रवादी संगठन गिरोह के पांच लाख रुपए के इनामी सब जोनल कमांडर दुर्दांत उमेश सिंह उर्फ नगीना उर्फ डॉक्टर को यूपी की एटीएस टीम ने बुधवार को जनपद सोनभद्र से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दुर्दांत उमेश के पास से एटीएस टीम को एक 32 बोर की रिवाल्वर, नाइन एमएम के कारतूस, 14 इंसास राइफल के कारतूस, दस एसएलआर रायफल के कारतूस, कीपैड, मोबाइल फोन, दस अलग-अलग कंपनियों के सिम व 95500 रुपए की नकदी बरामद हुई है।
राज्य की एटीएस टीम को बुधवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बिहार झारखंड राज्य के पलामू में सुरक्षा बलों एवं प्रतिबंध संगठन टीएसपीसी के उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद इस गिरोह में शामिल कुछ उग्रवादी संगठनों के सदस्यों को यूपी के सोनभद्र में छिपने का अंदेशा है। एटीएस टीम के एक अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान खबर मिली कि पांच लाख रुपए का इनामी दुर्दांत अपराधी उग्रवादी संगठन गिरोह बचने के सोनभद्र जिले में घूम रहा है। इस सूचना पर एटीएस टीम सक्रिय हुई और मौके पर पहुंची और घेरेबंदी कर झारखंड के गढ़वा क्षेत्र निवासी उमेश सिंह उर्फ नगीना उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। एटीएस अफसरों के मुताबिक गिरफ्तार इनामी बदमाश उमेश से गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए अदालत से अनुरोध किया जाएगा।
