ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार होता रहा। इसी तरह एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व (यूएस फेड) द्वारा ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने के बाद अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आया। यूएस फेड के फैसले के बाद डाउ जॉन्स 260 अंक की छलांग लगाने में सफल रहा। दूसरी ओर, एस एंड पी 500 इंडेक्स ने 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,600.35 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह नैस्डेक 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,261.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 146.99 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ 46,165.31 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ 9,208.37 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स ने 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,359.18 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर, सीएसी इंडेक्स 0.40 प्रतिशत टूट कर 7,786.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ। एशियाई बाजार में भी आज मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है। एशिया के नौ बाजार में से पाँच के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि चार सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.64 प्रतिशत फिसल कर 1,298.29 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 0.15 प्रतिशत टूट कर 26,867 अंक के स्तर पर, स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,321.56 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 8,023.04 अंक के स्तर पर पहुंचे हुए हैं।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,499.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,893.95 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। निक्केई इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 628.562 अंक यानी 1.40 प्रतिशत उछल कर 45,419 अंक के स्तर पर आ गया है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 1.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,453.25 अंक के स्तर पर और ताइवान वेटेड इंडेक्स 259.29 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,697.54 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। (हिन्दुस्थान समाचार)

Business

ई-वाहन तकनीक पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक विकास के लिये महत्वपूर्ण : भट्ट

देहरादून। स्वच्छ ऊर्जा और ई-मोबिलिटी के महत्व को लेकर निकली भारत महा ईवी रैली ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी पहुंची। 85वें दिन रैली का विवि प्रशासन, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को इलेक्ट्रिक वाहनों, उनके पर्यावरणीय लाभ और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराना था। कुलपति डा. अमित आर भट्ट […]

Read More
Business

Stock Market Today: सेंसेक्स 410 अंक धसका, निफ्टी 26,050 के नीचे लुढ़का

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के दूसरे ट्रेडिंग डे की शुरुआत मायूसी भरी रही। वैश्विक संकेतों के मिश्रित प्रभाव और घरेलू फाइनेंशियल सेक्टर की कमजोरी के चलते बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी 50 ने लाल निशान पर खुलने के बाद और गहराई में गोता लगा लिया। सुबह के सत्र में निवेशकों […]

Read More
Business

इंडिया की सबसे ‘कूल’ साझेदारी: पैनासोनिक ने “कैप्टन कूल” एम.एस. धोनी को  बनाया ब्रांड एंबेसडर

रांची। पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया ने भारत के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटिंग आइकन और दुनिया भर में “कैप्टन कूल” के नाम से मशहूर “एमएस धोनी” को भारत में अपने एयर कंडीशनर पोर्टफोलियो के नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल किया है। धोनी निरंतरता, संयम और उच्च क्षमता वाले प्रदर्शन का उदाहरण देते हैं, ऐसे गुण […]

Read More