आलू की टिक्की में बिकती थी गांजे की पुड़िया, तस्कर गिरफ्तार

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। पुलिस भले ही तस्करों पर लगाम लगाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं बनाने में जुटी हो, लेकिन कड़वा सच यह है कि पुलिस से भी कहीं आगे तस्कर हैं जो तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हुए इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है कि हर कोई को हैरानी में डाल देगा। एक तस्कर आलू टिक्की और उबले अंडे बेचने वाले स्टॉल पर गांजा भरकर बेच रहा था। पुलिस ने इस गोरखधंधे का खुलासा कर तस्कर को धरदबोचा।
बताया जा रहा है कि यह दुकानदार अपने ‘खास मसाले’ के नाम पर आलू टिक्की की चाट और चटनी में गांजा मिलाकर परोसता था। पुलिस को इस गोरखधंधे की भनक लगी तो टीम ने ग्राहक बनकर दुकान पर दबिश दी और मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ लिया।

‘खास मसाला’ का सच, जो ग्राहकों को बनाता था नियमित

गिरफ्तार आरोपी की पहचान 42 वर्षीय प्रमोद के रूप में हुई है, जो मोहनलालगंज में सड़क किनारे खोखा लगाकर आलू टिक्की, अंडे और स्नैक्स बेचता था। पुलिस की जांच में सामने आया कि वह कभी आलू टिक्की की फिलिंग में, तो कभी हरी चटनी में गांजा मिलाकर ग्राहकों को परोसता था। धीरे-धीरे उसके नियमित ग्राहक इस नशे के आदी हो चुके थे। प्रमोद न केवल खाने में गांजा मिलाकर देता था बल्कि पैक पॉलिथीन में गांजा बेचने का काम भी करता था।

पुलिस की योजना और गिरफ्तारी का तरीका

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रणनीति बनाई। टीम ने ग्राहक बनकर प्रमोद की दुकान पर जाकर ‘खास वाला मसाला’ मांगने का नाटक किया। जैसे ही प्रमोद ने टिक्की में गांजा मिलाना शुरू किया, पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। मौके से नशे से युक्त आलू टिक्की और गांजे के पैकेट बरामद किए गए।

बैग में पैक गांजा बेचने वाला गिरोह भी गिरफ्तार

इसी दिन पुलिस ने लखनऊ के नाग्राम थाना क्षेत्र से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान 26 वर्षीय मनीष यादव, 28 वर्षीय देव रावत और 43 वर्षीय जगदीप यादव के रूप में हुई। यह तिकड़ी स्कूल के बैग में गांजे के छोटे पैकेट रखकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, टैक्सी स्टैंड और यहां तक कि स्कूल-कॉलेज के आसपास भी सप्लाई करती थी।

नशे के कारोबार का तरीका और कीमत

बताया गया है कि ये आरोपी पॉलिथीन पैकेट में 500 रुपये से 1200 रुपये तक के हिसाब से गांजा बेचते थे। पुलिस की तलाशी में उनके पास से कुल 4.7 किलो गांजा बरामद हुआ। इस तरह लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया—एक जो आलू टिक्की में गांजा मिलाकर बेच रहा था और तीन जो बैग में पैक करके गांजे की सप्लाई कर रहे थे।

न्यायिक हिरासत और आगे की कार्रवाई

सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इनका नेटवर्क कहां-कहां फैला हुआ था और क्या इनके पीछे कोई बड़ा सप्लायर भी सक्रिय है।

जनता के लिए चेतावनी

यह मामला न केवल नशे के अवैध व्यापार की गंभीरता को दर्शाता है बल्कि इस बात की भी चेतावनी देता है कि सड़क किनारे मिलने वाले खाने में क्या मिलाया जा सकता है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

homeslider International

भारत ने फिलिस्तीन को भेजी 135 मीट्रिक टन मदद

नई दिल्ली। भारत ने गाजा शांति योजना के प्रथम चरण पर हुए समझौते का स्वागत किया है। भारत ने इजरायल-हमास संघर्ष में तत्काल युद्धविराम, सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई और संवाद एवं कूटनीति के माध्यम से शांतिपूर्ण समाधान की अपनी अपील को एक बार फिर दोहराया है। भारत अब तक फिलिस्तीन को लगभग 135 मीट्रिक […]

Read More
homeslider Raj Dharm UP

सख्ती: कोडीन के इस्तेमाल को लेकर यूपी के 28 जिलों की 128 फर्मों पर मुकदमा दर्ज

मुख्यमंत्री के निर्देश पर औषधि प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी, लाखों की अवैध दवाएं जब्त आधा दर्जन से अधिक तस्कर गिरफ्तार, अब तक 128 एफआईआर दर्ज  अवैध दवाओं की आवाजाही पर रोक लगाने को लेकर जारी हुआ व्हाट्सएप नंबर ए अहमद सौदागर लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को नशे की आगोश में धकेलने वाले […]

Read More
Uttar Pradesh

वोटर वेरिफिकेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को पालिका अध्यक्ष ने किया सम्मानित

उमेश चन्द्र त्रिपाठी नौतनवां महराजगंज!12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (एसआईआर) विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके फल स्वरूप कई बीएलओ अपने बूथ के मतदाताओं का शत्-प्रतिशत गणना प्रपत्र भरकर पूर्व निर्धारित 04 दिसम्बर को निर्वाचन आयोग की साइट पर […]

Read More