
- कहा छलनी कर दूंगी, चेहरा भी पहचानने में होगी मुश्किल
- हरदोई जिले में हुई घटना का मामला
लखनऊ। एक परिवार कार में गैस भरवाने के लिए सीएनजी पंप पर पहुंचा। कार खड़ी देख पंप कर्मियों ने सुरक्षा के मद्देनजर कहा आप सभी लोग कार से नीचे उतर जाएं। बस इतना सुनते ही कार में सवार महिला अरीबा खां, हुस्ना बानो व एहसान का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
- रिवाल्वर रानी
- इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इनकार कर देंगे”
- UP के जिला हरदोई में एक कार में CNG भरनी थी। सेल्समैन से कार सवारों को नीचे उतरने को कहा। इस पर विवाद हुआ। महिला ने सेल्समैन के सीने पर रिवॉल्वर तान दी।
- महिला अरीबा खां, हुस्नबानो, एहसान खां पर FIR दर्ज, रिवॉल्वर जब्त।
इसी दौरान देखते ही देखते सेल्समैन और कार सवारों के बीच बहस शुरू हो गई।
बहसबाजी चल रही थी कि कार सवार महिला ने रिवाल्वर निकाल ली और सेल्समैन के सीने पर सटाकर कहा कि इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले तुम्हारा चेहरा तक नहीं पहचान सकेंगे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दबंग महिला सहित सभी को हिरासत में लेकर रिवाल्वर को जब्त कर लिया।
यह घटना किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि हरदोई जिले में हुई घटना का सच है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक कार सवार परिवार सीएनजी पंप पर खड़ी कर सेल्समैन से गैस भरने के लिए कहा। सुरक्षा के मद्देनजर पंप पर कार्यरत सेल्समैन का आप सभी लोग कार से नीचे उतर जाएं।
सेल्समैन की बात सुनते ही कार में सवार एक अरीबा नाम की दबंग महिला का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। कार से नीचे उतरते ही सेल्समैन से बहसबाजी करते हुए दबंग महिला ने सेल्समैन के सीने पर असलहा सटा कर कहा कि जानते नहीं हो इतनी गोली मारूंगी कि घर वाले शक्ल भी पहचान नहीं पाएंगे। महिला की दबंगई मानो एक चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सभी को हिरासत में लेकर छानबीन की और रिवाल्वर को जब्त कर लिया।