
उन्हें पेट संबंधी समस्या के चलते अस्पताल के गैस्ट्रोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि वो ऑब्जर्वेशन में हैं और स्थित नियंत्रण में है.
इजरायल और ईरान के बीच तीसरे दिन भी हमले जारी हैं. इन हमलों में 230 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. ईरानी स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह भी बताया कि 1,277 लोग घायल हुए हैं. इसी बीच IDF होम फ्रंट कमान का कहना है कि ईरान के ताजा बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद अब नागरिकों को बम शेल्टर होम्स में रहने की जरूरत नहीं है.
ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमलों के बावजूद, इजराइल में अडानी समूह द्वारा संचालित हाइफा बंदरगाह पर कोई नुकसान नहीं हुआ है, और इसके कार्गो संचालन सामान्य रूप से जारी हैं।
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग के अनुसार, 16 जून 2025 को यूपी के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। रविवार को लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर और अन्य शहरों में हल्की बारिश और तेज हवाओं ने तापमान में 2-9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट लाई, जिससे गर्मी से राहत मिली।
प्रयागराज : रविवार 15 जून 2025 को ऋषिलाल सामाजिक उत्थान संस्थान एवं बुढ़ापे की लकड़ी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम “प्रयागराज संगीत गौरव” का आयोजन हिन्दुस्तानी एकेडेमी, सिविल लाइन्स में बड़े भव्य तरीके से आयोजित किया गया।
मंच पर केवल 50 वर्ष से अधिक आयु के अव्यवसायिक वरिष्ठ नागरिकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों में आत्मविश्वास जगाना एवं जीवन के प्रति सकारात्मक सोंच संगीत के माध्यम से रखना है। कार्यक्रम का शुभारम्भ न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा, पूर्व कमिश्नर आर.एस. वर्मा एवं अन्य द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
तत्पश्चात एक के बाद एक संगीत प्रतिभागियों ने अपनी संगीत की प्रस्तुति दी – निशीथ जौहरी ने चुपके चुपके रात दिन, सीबी त्रिपाठी चन्दन स बदन, हरीश श्रीवास्तव मुबारक हो सबको, प्रीता बाजपेयी तुम अपना रन्जो गम, पियूष अग्रवाल मैं शायर तो नहीं, गजेन्द्र श्रीवास्तव दिल है की मानता नहीं, प्रथमा सिन्हा अजी रूठ के, संजय मजुमदार हाल क्या है दिलों का, संजय गौड़ ओ शाम कुछ अजीब थी, ऊषा त्रिपाठी तूने ओ रंगीला, अनिल टंडन दुनिया बनाने वाले, प्रेमा राय रशिक बलमा, उमाशंकर श्रीवास्तव अयोध्या के श्रीराम, ओम प्रकाश जिंदगी का सफ़र, जयश्री श्रीवास्तव मोरी बहियाँ न पकड़ो, लालजी समझौता ग़मों से, अतुल महेश्वरी रात कली, शैलेन्द्र श्रीवास्तव कभी कभी, रश्मि शुक्ल ओ लाल मोरी पाठ रखियो, श्याम बिहारी गौड़ मुसीबत में शरीफों की शराफत, राधे श्याम कंडेल आली रे मोरे नैना, सुनीता अग्रवाल अजीब दास्ताँ है दिलीप नारायण तेरे प्यार को इस तरह, रेनू सिंह गली में आज चाँद निकला।
पुरुष वर्ग से श्री संजय मजुमदार एवं महिला वर्ग से श्रीमती प्रेमा राय को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मण्डली में प्रख्यात गायक मनोज गुप्ता एवं प्रतिष्ठित संगीत मर्मज्ञ रामा माँट्रोज रहीं। सभा के समापन के पूर्व निर्णायक मण्डली एवं डॉ. पी.के. सिन्हा द्वारा एक के बाद एक गीत प्रस्तुत किये गए। सभा में मुख्य तौर पर वरिष्ठ अधिवक्ता टी.पी. सिंह, विभा मिश्रा, पप्पू भइया एवं भारत विकास परिषद के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पी.के. सिन्हा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक दीपक अग्रवाल रहे और इनके द्वारा किये गए कार्य एवं प्रबंध की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की। बुढ़ापे की लकड़ी सेवा समिति के अशोक महेश्वरी, विनीत राय, महेंद्र कुमार, क्याम उद्दीन, शैजल शुक्ला, अर्चना सिंह, कोमल शर्मा, सुरेश शर्मा, वन्दिता मिश्रा इत्यादि ने कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विशेष सहयोग दिया।
UP के मेरठ में प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी।हस्तिनापुर में सचिन और उसकी गर्लफ्रेंड ने मुहब्बत में नाकामी मिलने पर जहर खाया था। सचिन की कल मौत हो गई थी। वहीं गर्लफ्रेंड ने आज दम तोड़ दिया। सचिन शादीशुदा था.. उसके 2 बच्चे भी है। वहीं लड़की की उम्र 18 वर्ष बताई गई है।