दुस्साहस: मां के सामने बदमाशों ने बेटे को काट डाला

  • खून से लथपथ कुछ दूरी पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी
  • रहीमाबाद क्षेत्र में हुई घटना का मामला

लखनऊ। राजधानी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि कत्ल जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देने में नहीं हिचक रहे हैं। रहीमाबाद क्षेत्र स्थित ग्राम अहिंडर निवासी 25 वर्षीय मजदूर विजय वर्मा हत्याकांड को लोगबाग भुला भी नहीं पाए थे कि इसी थाना क्षेत्र के आबिद खेड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय संजय कुमार गौतम की रविवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे बेखौफ बदमाशों ने मां के सामने बांके से काट डाला। जान बचाने के लिए घर से बाहर भागा, लेकिन कातिलों ने बेरहमी से मौत की नींद सुलाने के बाद शव को नहर में फेंक कर भाग निकले। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है।

अपर पुलिस पुलिस उपायुक्त उत्तरी के मुताबिक संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि कातिल को संदेह था कि उसकी पत्नी से संजय का करीब तीन साल से अवैध संबंध है। इसी विवाद में उसने अपने साथी के साथ मिलकर यह वारदात की है। अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी का कहना है कि इससे इन्कार नहीं किया जा सकता, लिहाजा कई बिंदुओं पर गहनता से छानबीन की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

रहीमाबाद क्षेत्र के आबिद खेड़ा मजरा मवई कलॉ गांव निवासी 35 वर्षीय संजय कुमार गौतम अपनी बूढ़ी मां रामदुलारी व दो बच्चों के साथ रहकर डाला चलाकर जीवन यापन करता था। बताया जा रहा है कि संजय रविवार रात घर में सो रहा था कि देर रात करीब साढ़े बारह बजे मड़ियांव क्षेत्र निवासी सुनील नाम का शख्स अपने एक साथी के साथ संजय के घर की दहलीज पर आया और दरवाजा खटखटाया। यह सुनते ही घर में सो रही बुजुर्ग रामदुलारी ने जैसे ही दरवाजा खोला कि सुनील धक्का देते हुए रामदुलारी का गला दबाकर धकेल दिया। बताया जा रहा है कि मां की चीख-पुकार सुनकर घर में सो रहा संजय भाग कर आया तो हमलावरों ने संजय पर बांके से ताबड़तोड़ वारकर लहुलुहान कर दिया।

संजय जान बचाने के लिए घर से बाहर भागा कि बेखौफ हमलावरों ने दौड़ाकर संजय को घेर लिया और बांके से काट कर मौत की नींद सुला दिया। हत्यारों ने संजय की जान लेने के बाद शव को घर से कुछ दूरी पर स्थित नहर में फेंक कर भाग निकले।
सूचना पाकर मौके इंस्पेक्टर रहीमाबाद आनंद द्विवेदी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 अवैध संबंध में हत्या किए जाने का शक

बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय संजय कुमार गौतम संजय की शादी बरौरा हुसैन बाड़ी निवासी रानी नाम की महिला से हुई थी। जिससे तीन बेटे हैं। बताया जा रहा है कि संजय और ससुराल बरौरा हुसैन बाड़ी में रहने वाली एक महिला से आंखें चार हो गई और दोनों के बीच अवैध संबंध इस कदर हावी हुआ कि संजय की पत्नी उसकी हरकतों को देख अपने एक बेटे के साथ मायके में रहने लगी। जबकि संजय के दो बेटे दादी रामदुलारी के साथ रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि मड़ियांव क्षेत्र निवासी सुनील नाम के व्यक्ति की ससुराल भी बरौरा हुसैन बाड़ी में है। संजय कुमार गौतम गौतम और सुनील की पत्नी के बीच अवैध संबंध होने की जानकारी मिलते ही सुनील आगबबूला हो गया और संजय को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की ठान ली।

आरोप है कि सुनील रविवार देर रात संजय कुमार गौतम के घर आया और अपने एक साथी के साथ मिलकर बांके से काट कर संजय को मौत की नींद सुला दिया। पुलिस के मुताबिक तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर रहीमाबाद आनंद द्विवेदी के अनुसार संजय की मां के मुताबिक उनके बेटे की हत्या सुनील नाम के शख्स ने अपने एक साथी के साथ मिलकर की है। बताया जा रहा है कि पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Uttar Pradesh

शाह ने मौर्य को ‘मेरे मित्र’ पुकारा तो छिड़ गई सियासी चर्चा

लखनऊ :में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह ने जहां हजारों युवाओं के जीवन में एक नई शुरुआत की उम्मीद जगाई, वहीं राजनीति के गलियारों में इस कार्यक्रम ने जबरदस्त हलचल भी पैदा कर दी। वजह केवल यह नहीं थी कि राज्य सरकार द्वारा इतनी बड़ी संख्या में पारदर्शी तरीके से नौकरियों का वितरण हुआ, बल्कि […]

Read More
Uttar Pradesh

सृष्टि का स्थाई भाव नहीं है भौतिक विकास की काँचन काया

सृष्टि का स्थाई भाव नहीं है भौतिक विकास की काँचन काया जगत के भौतिक विकास का काँचन स्वरूप कभी भी स्थाई नहीं रहा हैं। आगे भी नहीं रहेगा। कामिनी और कंचन के प्रभाव में जगत की काया तभी तक चमक पाती है जब तक यहां राम तत्व का प्राकट्य गौण रहता है। राम का प्रभाव […]

Read More
Uttar Pradesh

इसे कहते हैं दबंगई: मामूली कहासुनी पर उठा ली बंदूक

कहा छलनी कर दूंगी, चेहरा भी पहचानने में होगी मुश्किल हरदोई जिले में हुई घटना का मामला लखनऊ। एक परिवार कार में गैस भरवाने के लिए सीएनजी पंप पर पहुंचा। कार खड़ी देख पंप कर्मियों ने सुरक्षा के मद्देनजर कहा आप सभी लोग कार से नीचे उतर जाएं। बस इतना सुनते ही कार में सवार […]

Read More