
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता की. सीएम ने कहा कि बीते 11 वर्षों में कई ऐतिहासिक काम हुए. सीएम ने कहा कि वैश्विक मंच पर देश की छवि मजबूत हुई. एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार हुई.मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 वर्ष का यह कार्यकाल एक विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के स्वर्णिम काल के लिए जाने जाएंगे. इन 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक स्तर पर भारत के विश्वास को सुदृढ़ करते हुए, भारत को न केवल वैश्विक पहचान दी है बल्कि स्वयं को खपाकर 140 करोड़ भारतीयों को भी एक विश्वास का प्रतीक बनाया है.