अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा: शिवम खजूरिया

मुंबई। स्टार प्लस का लोकप्रिय सीरियल अनुपमा में प्रेम का किरदार निभा रहे शिवम खजुरिया ने कहा कि इस शो में आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा। शिवम खजुरिया ने कहा, शो अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो एक झलक देता है, उस दमदार ड्रामा की, जो अनुपमा, राही और प्रेम की जिंदगी में खुलने होने वाला है। प्रोमो में एक चौंकाने वाला सच सामने आता है। प्रेम का परिवार कोई और नहीं, बल्कि कोठारी परिवार है। उनके माता-पिता पराग कोठारी और ख्याति कोठारी हैं। ये खुलासा अनुपमा और राही के लिए बड़ा सरप्राइज है, क्योंकि इससे पहले प्रेम ने खुद को अनाथ बताया था। प्रेम के परिवार का सच सामने आने से तीनों के बीच रिश्तों में गहरा बदलाव आ सकता है। अनुपमा, जो हमेशा प्रेम की सच्चाई और उसके रिश्ते को समझती थीं, अब इस नई जानकारी के बाद अपनी सोच को नया रूप देने को मजबूर होंगी।

शिवम खजूरिया ने कहा,प्रेम ने जो सच छिपाया था, उसका कोई न कोई कारण था, और अब ये नया मोड़ उनके जीवन में नई मुश्किलें लेकर आएगा। प्रेम की असली पहचान, यानी वह दरअसल पराग कोठारी का बेटा है, इस खुलासे ने अनुपमा और राही को पूरी तरह चौंका दिया है। रिश्ते की बुनियाद भरोसे पर होती है, और इस भरोसे का टूटना दोनों के लिए बहुत बड़ा धक्का है। यह विश्वासघात न केवल अनुपमा और राही के प्रेम के साथ रिश्ते को बदल देगा, बल्कि उनके बीच सभी बातचीत पर भी असर डालेगा। आने वाले एपिसोड्स में काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा, और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नये खुलासे कैसे रिश्तों को नया रूप देंगे। राजन शाही निर्मित, सीरियल अनुपमा सोमवार से रविवार तक रात 10 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है। (वार्ता)

Entertainment

Samantha Ruth Prabhu और Raj Nidimoru की शादी: एक नई शुरुआत

लखनऊ | दक्षिण भारतीय सिनेमा की चमकती सितारा सामंथा रूथ प्रभु ने आज, 1 दिसंबर 2025 को, एक निजी समारोह में फिल्ममेकर राज निदिमोरू से विवाह कर लिया। यह खबर महीनों से सोशल मीडिया पर छाई अफवाहों को साकार कर गई है। तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित ईशा योग केंद्र के लिंग भैरवी देवी मंदिर में […]

Read More
Entertainment homeslider

बिग बॉस 19: एविक्शन के बाद अशनूर कौर का तीखा प्रहार

बिग बॉस 19 का सफर अब अपने चरम पर पहुंच चुका है और इसी बीच टीवी की मशहूर अभिनेत्री अशनूर कौर शो से बाहर हो गई हैं। उनके इस अचानक एविक्शन ने न सिर्फ उनके प्रशंसकों को निराश किया है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा का विषय बन गया है। क्या थी एविक्शन […]

Read More
Entertainment homeslider Uttarakhand

देहरादून में करोड़ों के घोटाले में अभिनेता आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े के भी नाम

देहरादून। बहुचर्चित द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी (LUCC) घोटाले में अभिनेता श्रेयस तलपड़े व आलोक नाथ की मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं। देहरादून के रायपुर थाने में दर्ज 6.27 करोड़ के एक मुकदमे में फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपड़े व आलोक नाथ में नामदज किया है। अब CBI की ओर से […]

Read More