- कार्यक्रम में 300 से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नौतनवां तहसील के अड्डा बाजार के एक इंटर कॉलेज के मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 300 से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। वैवाहिक कार्यक्रम में मुस्लिम, हिंदू जोड़ों का विवाह रीति रिवाज के तहत संपन्न कराया गया। वैवाहिक कार्यक्रम में जनपद के नौतनवां और फरेंदा विधानसभा के विकास खण्डों के अंतर्गत जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना का लाभ जनपद में पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है। इसके तहत गरीब व्यक्ति अपनी बहन, बेटी की शादी खुशहाली के साथ संपन्न कर सकते हैं। योजना के तहत एकता और अखंडता को मजबूती मिलती है। वहीं सभी जातियों के लोग एक मंडप में सबके साथ समानता का व्यवहार करते व सामाजिक रीति रिवाजों, परंपराओं से दाम्पत्य सूत्र में बंधते है। सीडिओ महराजगंज महेंद्र सिंह ने कहा की शासन के निर्देश पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी पात्र जोड़ो का विवाह संपन्न किया गया। योजना के अंतर्गत मिले सभी उपहारों को पात्र जोड़ो में वितरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वर-वधू के जोड़ो और उनके परिवार के लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्नी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक से लेकर जिले तक के अधिकारी उपस्थित रहे।
