मुस्तांग में फंसे पर्यटकों का कोई पुरसाहाल नहीं

पांच दिन से फंसे पर्यटकों के समक्ष भोजन की भी संकट

भैरहवा। मुस्तांग जिले में स्थित मुक्तिनाथ नाम गए भैरहवा का हरीश सेठिया परिवार भूस्खलन के कारण पिछले चार पांच दिनों से फंसा हुआ है। परिवार के कुल दस सदस्य हैं जो वापस आते समय रास्ते में फंसे गए। सेठिया परिवार को व्यवसाय के साथ समाजसेवी के रूप में भी जाना जाता है।
दुर्गा अष्टमी को वे भाई, भाभी, मां, बच्चे, ड्राइवर समेत 10 लोगों के साथ मुक्तिनाथ के दर्शन करने गए थे। फोन से बात कर सेठिया ने शिकायत की कि यहां के प्रशासन ने नेपाल के पर्यटन विकास के उद्देश्य को नजरंदाज किया। 5 दिनों से हमारे परिवार जैसे सैकड़ों परिवार यहां फंसे हुए हैं। स्थानीय प्रशासन से राहत के लिए बार-बार अनुरोध किया गया, कोई नतीजा नहीं निकला।

भूस्खलन की शुरुआत रास्ते में लौटते वक्त हुई। भूस्खलन के कारण वहां 2 दिन रुकने के बाद स्थानीय प्रशासन ने उसी वार्ड के सदस्य बिक्रम गौचन की मदद से वहां रुके यात्रियों को निकाला। किसी तरह वे सभी लोग 3 किलोमीटर ही चल पाए थे कि खैरा नामक स्थान पर भूस्खलन से सड़क फिर से अवरुद्ध हो गई। भारी संख्या में पर्यटक अपने वाहनों के साथ म्यागड़ी के पास रुके हुए हैं। सेठिया का कहना है कि कुछ विदेशी पर्यटक पैदल ही पोखरा जा रहे हैं। “हमारे साथन केवल नेपाली हैं, बल्कि अधिकांश भारतीय पर्यटकों सहित अन्य देशों के पर्यटक भी हैं।”

सेठिया ने कहा, ‘पांच दिन बाद भी सड़क खुलने का कोई आशा नहीं देखकर कुछ पर्यटक गाड़ी को छोड़कर पैदल ही निकल पड़े। उनके मुताबिक भारतीय पर्यटक ज्यादा चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि जिन भारतीयों ने एक निश्चित अवधि के लिए अपने वाहन परमिट बनवाए थे, वे समय पर नहीं निकल पाने से चिंतित थे। सेठिया ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से किसी भी स्तर के सहयोग की संभावना नहीं है। फोन करने पर सभी एक दूसरे पर थोप कर पल्ला झाड़ ले रहै हैं। वहीं कुछ स्थानीय लोग भोजन और आवास की व्यवस्था कर रहे हैं। यह कब तक रहेगा,कुछ नहीं पता। इस संबंध में सीडीओ भैरावा भारत मणि ने कहा है कि वहां के सीडिओ से बात कर फंसे हुए पर्यटकों को निकाला जाएगा सेठिया का कहना है कि इस तरह की बाधाओं का नेपाल में घरेलू पर्यटन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने शिकायत की कि ऐसी स्थिति में न केवल विदेशी पर्यटक बल्कि घरेलू पर्यटक भी नेपाल घूमने नहीं आना चाहेंगे।

Central UP Purvanchal Uttar Pradesh

सलाखों के पीछे बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी

बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती ए अहमद सौदागर लखनऊ। जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने से परिवार में हड़कंप मच गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर गाजीपुर से उसके परिजन बांदा के लिए रवाना हुए। जिसके बाद से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित पैतृक आवास पर पसरा सन्नाटा है। बांदा जिला जेल […]

Read More
Biz News Business Central UP

व्यापारियों ने होली मिलन समारोह में अधिक मतदान कराने का लिया संकल्प

गणेशगंज बाजार में हुआ कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ। गणेशगंज बाजार के व्यापारियों ने आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में लखनऊ में सबसे अधिक मतदान करने का संकल्प लिया। इस मौके पर व्यापारियों ने एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दी। गणेशगंज के व्यापारियों ने होली मिलन समारोह में मतदान की अपील भी कर लखनऊ […]

Read More
Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

सबसे आगे योगीः कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी…

सभी चौंके थे जब BJP व संघ ने योगी को साल 2017 में बनाया था मुख्यमंत्री हिंदू युवा वाहिनी के बैनर तले पूरे पूर्वांचल में जुल्म के खिलाफ ला दिए थे जनसभाओं की बाढ़ नेपाल के कृष्णानगर मे विशाल हनुमान मंदिर के उद्घाटन के बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छा गए थे योगी राजनीति के जानकारों […]

Read More