पापमोचनी एकादशी आज, जानिए कथा एवं पूजा का महत्व

  • यह व्रत भक्ति और शुद्धि का देता है संदेश
  • साधक को भगवान के समीप पहुंचाता है यह व्रत

राजेन्द्र गुप्ता

जयपुर। भारत में हिन्दू मान्यतानुसार हर महीने में दो एकादशियां होती है। एक कृष्ण पक्ष की और एक शुक्ल पक्ष की। सभी एकादशियों का अपना-अपना महत्व है। किन्तु चैत्र माह की एकादशी अन्य सभी एकदाशियों से प्रमुख और उत्तम मानी गई है क्योंकि यह एकादशी मनुष्यों को उनके पापों से मुक्त कराती है। इसलिए इसे पापमोचनी एकादशी कहा जाता है। उत्तर भारतीय हिंदू कैलेंडर के अनुसार पापमोचनी एकादशी चैत्र माह की कृष्ण पक्ष के 11वें दिन होती है यह सभी 24 एकादशियों में से आखिरी एकादशी होती है। किन्तु दक्षिण भारतीय कैलेंडर के अनुसार यह फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष के 11वें दिन होती है। दिलचस्प बात यह है कि पापमोचनी एकदाशी दोनों कैलेंडर के अनुसार एक ही दिन यानि चैत्र माह के कृष्ण पक्ष के 11 वें दिन मनाई जाती है। बस दक्षिण भारत में उसे फाल्गुन माह मानते हैं और उत्तर भारत में चैत्र माह मानते हैं। पापमोचनी एकदशी का अर्थ इसके नाम से ही ज्ञात होता है। यह दो शब्दों से मिलकर बनी है। ‘पाप’ यानी की दुष्ट कर्म, गलती और ‘मोचनी’ यानी मुक्ति, छुड़ाने वाली। अर्थात पापमोचनी एकादशी का मूल अर्थ हुआ हर तरह के पाप से मुक्ति दिलाने वाली। इस दिन व्रत करने से सुख, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है। पापमोचनी एकादशी का व्रत करने से बड़े से बड़ा पाप, कष्ट, विपदा नष्ट हो जाती है। इस व्रत में भी भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।

पापमोचनी एकादशी व्रत की कथा 

पापमोचनी एकादशी व्रत की कथा में, एक प्राचीन काल की बात है जब चैत्ररथ नामक वन में ऋषि मेधावी तपस्या कर रहे थे। उनके तप को देखकर इंद्र देव को भय होने लगा कि कहीं ऋषि उनसे अपना राज्य न मांग लें। इसलिए, इंद्र देव ने अप्सरा मंजूघोषा को भेजकर ऋषि का तप भंग करवाया। मंजूघोषा के नृत्य से ऋषि मेधावी प्रभावित हो गए और उनके साथ भोग-विलास में रहने लगे। इस प्रकार, वे अपने तप का ध्यान भूल गए।

जब 57 साल बीत गए, तब मंजूघोषा को लगा कि उनका काम पूरा हो गया है और उन्हें स्वर्गलोक जाना चाहिए। लेकिन ऋषि मेधावी ने उन्हें श्राप दिया कि वे पिशाचनी बनेंगी। इसके बाद, उन्होंने पापमोचनी एकादशी का व्रत किया और अपने पापों से मुक्ति प्राप्त की। उन्होंने फिर से तपस्या की और मंजूघोषा को पिशाचनी यौनी से मुक्ति दिलाई। इस कथा से यह सिद्ध होता है कि पापमोचनी एकादशी का व्रत करने से सभी पापों का नाश होता है।

पापमोचनी एकादशी की पूजा विधि

पापमोचनी एकादशी व्रत की पूजा विधि बहुत ही साधारण है। इस व्रत में पहले तो स्नान करना चाहिए, जिससे शुद्धि मिले। फिर इस व्रत के दिन पर भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। पूजा में तुलसी के पत्ते, फल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य, गंगाजल, और अपनी पसंदीदा परिस्थितियों के अनुसार अन्य प्रसाद चढ़ाना चाहिए।

 

साथ ही, भगवान विष्णु की कथा और आरती भी करनी चाहिए। विशेष रूप से इस दिन की रात्रि में भगवान विष्णु की पूजा अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस रात्रि को सावधानी से बिताना चाहिए और भगवान के नाम का जाप करते हुए जागरण करना चाहिए। पापमोचनी एकादशी व्रत को करने से पापों का नाश होता है और व्रती को भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह व्रत भक्ति और शुद्धि का संदेश देता है, और साधक को स्वयं को भगवान के समीप और पवित्र स्थान पहुंचाता है।

पापमोचनी एकादशी व्रत का महत्व और लाभ

पापमोचिनी एकादशी का व्रत आरोग्य, संतान प्राप्ति और प्रायश्चित के लिए किया जाता है। इस व्रत को करने से सभी प्रकार की मानसिक समस्या दूर हो जाती है। ये व्रत चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। इस बार पापमोचनी एकादशी व्रत  शनिवार, 5 मार्च को रखा जाएगा।

पापमोचनी एकादशी में क्या करना चाहिए

पाप का अर्थ है पाप और मोचनी का अर्थ है पाप हटाने वाला। पापमोचनी एकादशी व्रत  के दिन, भक्त विष्णु पूजा और उपवास करके भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। मान्यताओं के अनुसार, उपवास करने से अनुयायियों को शांत जीवन जीने और पिछली गलतियों के पछतावे से उबरने में मदद मिलती है।

पापमोचनी एकादशी में क्या खाना चाहिए

एकादशी के दिन गंध युक्त चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह काम भाव बढ़ाने तथा शरीर और मन की अशुद्धता को बढ़ाता है। इस दिन लहसुन, प्याज की तरह ही मसूर की दाल, गाजर, शलजम, गोभी, पालक आदि चीजों के सेवन से परहेज करें।

(लेखक ज्योतिषी और हस्तरेखाविद हैं, अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो 9116089175 पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।)

Religion

क्या आप जानते हैं नवांश कुण्डली का महत्व और प्रभाव, यदि नहीं तो यह लेख जरूर पढ़ें…

देव नवांश, नर नवांश और राक्षस नवांश के नाम से जाने जाते हैं नवमांश यदि ग्रह अच्छी स्थिति या उच्च के हों तो वर्गोत्तम की स्थिति होती है उत्पन्न -राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद वैदिक ज्योतिष में नवमांश कुण्डली को कुण्डली का पूरक माना गया है। यह एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण कुण्डली मानी जाती है क्योंकि […]

Read More
Religion

चल रहा है बहुत ही पुण्य मास, करें केवल दो छोटे उपाय और पायें सुख, शांति और स्थिर लक्ष्मी

पापरूपी ईंधन को अग्नि की भाँति जलाने वाला, अतिशय पुण्य प्रदान करनेवाला तथा धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष यानी चारों पुरुषार्थों को देनेवाला है वैशाख मास, जानें इसका महात्म्य पं. उमाशंकर मिश्र ‘शास्त्री’ वैशाख मासः पद्म पुराण के अनुसार इस मास में भक्तिपूर्वक किये गये दान, जप, हवन, स्नान आदि शुभ कर्मों का पुण्य अक्षय […]

Read More
Religion

क्या है हनुमान् और बजरंगबली का वास्तविक अर्थ, जानें व्याकरण की भाषा में

कमलेश कमल व्याकरणिक दृष्टि से देखें, तो ‘हनुमत्’ से ‘हनुमान्’ शब्द की निर्मिति है। जैसे ‘धीमत्’ से ‘धीमान्'(बुद्धिमान्), ‘विद्वत्’ से ‘विद्वान्’; उसी तरह ‘हनुमत्’ से ‘हनुमान्’। अब इस ‘हनुमान्’ शब्द को देखें, तो ‘हनु’ और ‘मान्’ दो शब्द मिलते हैं। चूँकि कोई दो वर्ण नहीं मिल रहे हैं और न ही कोई विकार उत्पन्न हो […]

Read More