सड़क न बनने से ग्रामीणों में रोष, धरना प्रदर्शन कर किया चक्का जाम

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के गाड़ियों पर चलाए पत्थर

बांसी। विकास खंड बांसी अन्तर्गत जिगनिहवा से चेतिया व जिगनिहवा से डड़वा घाट के मार्ग निर्माण को लेकर सोमवार को जिगनिहवा चौराहे पर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर विरोध जताया। चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर सड़क निर्मांण अविलंब नहीं कराया गया तो ग्रामीण बृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे। चक्काजाम होने से इटवा बांसी व जिगनिहवा से डडवा घाट व जिगनिहवा से चेतिया जाने वाले राहगीरों को भारी समस्या झेलनी पड़ी। ग्रामीणों ने कहा कि अगर ग्रामीणों की मांगो पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में वृहद आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवम प्रशासन की होगी । लगभग एक घंटे तक चले जाम के कारण इटवा बांसी जाने वाले राहगीर फंसे रहे और कई राहगीर वापस हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि जिगनिहवा से चेतिया मार्ग व जिगनिहवा से डड़वा घाट जाने वाली सड़क न बनने से ग्रामीणो व अन्य राहगीरों को आने-जाने में काफी असुविधा होती है। कभी-कभी तो लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं।

कहा गया कि सड़क निर्माण के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगाई गई, लेकिन अभी तक मार्ग निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। और इसी बात को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण धरना देकर चक्काजाम कर रहे थे मामले को शांत कराने के लिए जेई महेश कुमार यादव पीडब्लू डी ए ई बी पी सिंह मेट पीडब्लूडी उमाशंकर ए डी एम प्रमोद कुमार एस डी एम सुरेन्द्र कुमार रावत एडिशनल एस पई उपजिलाधिकारी बांसी पीडब्लूडी के अधिकारी व गोल्हौरा थाना मय फोर्स पहुंचकर लगभग आधा दर्जन प्रदर्शकारियों को पकड़कर थाने में ले आई जिससे उग्र होकर प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी बांसी,पी डब्लू डी के गाड़ी एवं स्कूल पर पथराव कर दिए। धरना प्रदर्शन में जिगनिहवा, चेतिया, असगवा, गोठवा घाट, मऊ, डड़वा घाट, माली जोत, धुसिया , जाल्हेखोर आदि ग्रामों के ग्रामीण शामिल रहे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अमित कुमार निषाद, अतुल उपाध्याय, आकाश ओझा, गौरव निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More