पाकिस्तान में मचा आंटे के लिए घमासान, देश के हालात बदहाल

पाकिस्तान पर सबसे बड़ा आर्थिक संकट


उमेश तिवारी


नौतनवा/महराजगंज। भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अपने सबसे बड़ी आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। महंगाई चरम पर पहुंचती जा रही है और देश का विदेशी मुद्रा भंडार खत्म होता जा रहा है। देश के लोग रोटी के लिए मोहताज और आंटे के अकाल का सामना कर रहे हैं। गेंहू की किल्लत के चलते आंटे की कीमत आसमान छू रही है।सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें पाकिस्तान में आंटे के लिए मचे घमासान की तस्वीर साफ हो जाती है।

थाली की रोटी पर महंगाई की बम

पाकिस्तान में आंटे की इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। गेंहू की किल्लत गहराने से लोगों में अपने और परिवार का पेट भरने की चिंता बढ़ गई है। देश में आंटे की आपूर्ति डिमांड की तुलना में बेहद कम है और इसकी कीमत हर बीतते दिन के साथ बढ़ रही है। दूसरे शब्दों में कहें तो पाकिस्तानियों की थाली से धीरे-धीरे रोटी गायब होती जा रही है। पाकिस्तान ब्यूरो आफ स्टेटिस्टिक्स (PBS) के आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में आंटे की कीमत 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।

आंटे के लिए मरने-मारने को मजबूर

बीते दिनों आई डॉन की एक रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान में आंटे की किल्लत का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसमें कहा गया था कि गेहूं संकट देश में विकराल रूप लेता जा रहा है। इस्लामाबाद में रोजाना गेहूं की खपत 20 किलो के 38,000 बैग्स की है, लेकिन यहां संचालित 40 आटा मिलों से 21,000 बैग्स की आपूर्ति हो पा रही है। आज देश के हालात ये बन चुके हैं कि लोग आंटे की बोरी के लिए मरने-मारने तक को तैयार नजर आ रहे हैं। इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

आंटा लदे ट्रकों का पीछा करते लोग

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में आंटे की कमी से पैदा हुए हालातों की जो तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, वो ये सोचने पर मजबूर करने वाले हैं कि आखिर कैसे देश में इस तर भुखमरी जैसे हालात बन गए। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग आंटा लदे ट्रकों के पीछ दौड़ रहे हैं और कई किलोमीटर पीछा करने के बाद भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। बोरियों से लदे इन ट्रकों से आंटा लेने के लिए मारामारी हो रही है।

कंधे पर बोरिया लादे दिख रहे लोग

तस्वीरों में जहां आंटे के लिए मारपीट होती दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं कुछ तस्वीरों में देखने को मिल रहा है कि ट्रकों से आंटे की बोरी के लिए हाथों में पैसे लेकर लोग किस तरह टूट पड़े हैं। जिसका मौका लग गया तो वो अपने कंधे पर पर एक नहीं बल्कि दो-दो आंटे की बोरियां ले जाते नजर आ रहा है, तो फिर कोई आंटा न मिलने की वजह से मायूस दिखाई दे रहा है।

परिवार का पेट भरने की जंग

पाकिस्तान में आंटे के अकाल के हालात बयां करती एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें आंटे के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई दिखाई दे रही हैं। घंटों लाइन में लगकर लोग अपने और अपने परिवार का पेट भरने की जद्दोजहद करने में लगे हैं। गौरतलब है कि अभी वित्तीय संकट से जूझ रही पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था का हाल एक साल में ही बेहाल हो गया। जून में देश में बाढ़ के प्रकोप ने भी इकोनामी पर गहरी चोट की थी।

International

पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी इस्तेमाल कर रहे हैं अमेरिकी हथियार

रावलपिंडी। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और अन्य आतंकवादी संगठन अमेरिका निर्मित हथियारों से पाकिस्तान के खिलाफ हमले कर रहे हैं। हाल के महीनों में आतंकवादी हमलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, जिसके परिणामस्वरूप देश भर में आतंकवादी समूहों द्वारा नागरिकों के साथ-साथ सुरक्षा बलों को निशाना बनाए जाने के कारण कई लोगों […]

Read More
International

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, LAC से हटेंगे सैनिक

 शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं बैठक हुई। बुधवार को बीजिंग (Beijing) में हुई बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से पूर्ण रूप से सैनिकों को हटाने और शेष मुद्दों को हल करने पर विचार-विमर्श किया। विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) […]

Read More
International

सेनेगल में राष्ट्रपति पद के चुनाव में दियोमाये फेय ने दर्ज की जीत

डैकर। सेनेगल विपक्षी गठबंधन “डायोमाये प्रेसिडेंट” के उम्मीदवार बस्सिरौ डियोमाये फेय ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है।  सेनेगल के राष्ट्रीय मतगणना आयोग के अध्यक्ष अमाडी डियॉफ़ ने बुधवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “फेय ने कुल 2,434,751 वोट हासिल किए, जो कुल वोटों का 54.28 प्रतिशत है। मतदान प्रतिशत 61.30 प्रतिशत रहा।  सत्तारूढ़ […]

Read More