‘मुझे मेरी बीवी दिलाओ’ पोस्टर लटकाकर SSP दफ्तर पहुंचा पीड़ित पति, लुटेरी दुल्हन ने तीन दिन में उजाड़ दिया सुहाग

लखनऊ। अलीगढ़ में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन का शिकार बना युवक सड़कों पर न्याय की भीख मांगता नजर आया। चंडौस थाना क्षेत्र के टिकरी भवापुर गांव का 32 साल का हरज्ञान सिंह सोमवार सुबह गले में बड़ा सा प्लेकार्ड लटकाकर SSP ऑफिस पहुंचा। प्लेकार्ड पर लिखा था “मुझे मेरी बीवी दिलाओ या मेरे 2.70 … Continue reading ‘मुझे मेरी बीवी दिलाओ’ पोस्टर लटकाकर SSP दफ्तर पहुंचा पीड़ित पति, लुटेरी दुल्हन ने तीन दिन में उजाड़ दिया सुहाग