20 को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी दीपावली-स्वामी चैतन्य कौशिक

  • आशियाना परिवार का एक पर्व -एक तिथि पर जनजागरण अभियान

लखनऊ। चिन्मय मिशन लखनऊ चैप्टर के प्रमुख ज्योतिषाचार्य कौशिक चैतन्य ने बताया कि इस वर्ष दीपावली का त्यौहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। धनतेरस 18 अक्टूबर को, छोटी दीपावली 19 अक्टूबर (हनुमान जयंती) को होगी। यह बात शनिवार को आशियाना कॉलोनी के सेक्टर के स्थित द्विवेदी पार्क में एक पर्व, एक तिथि पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा 22 अक्टूबर को तथा भाईदूज 23 अक्टूबर को मनाई जाएगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए लखनऊ चौक स्थित लेटे हनुमान  मन्दिर के मुख्य पीठाधीश्वर तथा ज्योतिष विद्वान डॉक्टर विवेक तांगड़ी ने कहा कि मुख्य दीपावली पर्व लग्नानुसार 20 अक्टूबर को अपराह्न तीन बजे से शुरू होगा जो देर रात्रि तक चलेगा। व्यापारी अपने व्यापार का पूजन तीन बजे से आरम्भ कर सकेंगे। उन्होंने बताया 21 अक्टूबर को स्नान-दान की अमावस्या है। 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा व अन्नकूट पूजन होगा। 23 अक्टूबर को भ्रातृ-द्वितीया यानी भैयादूज का पर्व मना सकेंगे।

डा. तांगड़ी ने पाँच  नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली एवं गुरु नानक जयंती मनाने की घोषणा की। मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी 2026 को मनाया जाएगा। आचार्य कौशिक चैतन्य ने कहा कि सभी सनातनी व  हिन्दू धर्मावलंबी 20 अक्टूबर को पूरे दिन दीपावली हर्षोल्लास के साथ अपनी अपनी परंपरा एवं रीति रिवाज के अनुसार त्यौहार मनाते हुए संध्याकाल से दीपावली पूजन और दीप प्रज्ज्वलन देर रात तक अपनी सुविधानुसार कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 20 व 21 अक्टूबर की रात्रि 1:26 बजे से 3:40 बजे तक का समय विशेष साधना का समय है, जिसका लाभ साधक उठा सकते हैं। भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष व संस्थापक तथा विद्वत सभा के मुख्य मंचीय समन्वयक आचार्य राम महेश मिश्र ने बताया कि आशियाना परिवार की पहल पर राजधानी लखनऊ के विभिन्न आध्यात्मिक एवं सामाजिक संगठन “एक पर्व : एक तिथि” अभियान के लिए एक मंच पर आ गए।

इस वार्ता के दौरान वरिष्ठ रत्न-वास्तु-साधना विज्ञान विशेषज्ञ स्वामी धीरेन्द्र पाण्डेय ने दीपोत्सव पर्व की विभिन्न शास्त्रीय गणनायें प्रस्तुत की, जिनका अनुमोदन विद्वत सभा ने किया। आशियाना परिवार के अध्यक्ष आर.डी.द्विवेदी ने स्वागत एवं मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रत्येक सनातनी हिंदू पर्वों के भ्रामक स्थिति उत्पन्न हो जाने के कारण त्यौहार का आनंद नहीं उठा पाते हैं। इस बढ़ती प्रवृति पर रोक लगनी चाहिए। इस अवसर पर सुशील दुबे, वीडी  पाण्डेय , ओपी अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी, वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव, केके शर्मा, वेद व्रत वाजपेई, अनुराग मिश्रा(पार्षद), बिक्रम सूर्या अंजू सिंह रघुवंशी, किरण पांडेय, बबिता हवेलिया, रेखा सिंह, ललित मिश्रा, ,कुसुम पाण्डेय, पाण्डेय,आरटी. पाण्डेय, विवेक हवेलियां, ई.रज्जन सिंह, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Central UP

चिनहट : कपड़ा कोठी लगी आग, रजाई गद्दा जलकर राख

दमकल की तीन गाड़ियां लगी आग बुझाने में घंटे भर की मशक्कत के बाद बुझाई गई आग आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा ए अहमद सौदागर लखनऊ। चिनहट क्षेत्र के देवा रोड पर स्थित कपड़ा कोठी सोमवार को आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखी रजाई गद्दे के अलावा कीमती […]

Read More
Central UP

कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर आठ की मौत

बिठुर से गंगा स्नान करके लोग रहे थे कार सवार नया लुक संवाददाता बाराबंकी। देवां थाना क्षेत्र के देवां-फतेहपुर मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार 8 लोगों की मौत हो गयी और 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार लोगों को संभलने […]

Read More
Central UP

चिनहट छोहरिया माता मंदिर: धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा, ढोल नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालुओं ने किया नृत्य

इंस्पेक्टर चिनहट ने निभाई अहम भूमिका, सुरक्षा के घेरे में चल रही थी कलस यात्रा ए अहमद सौदागर लखनऊ। चिनहट कस्बा स्थित छोहरिया माता ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत लल्ला बाबा के तत्वावधान में सोमवार को पूजा-पाठ के बाद पूरे चिनहट इलाके में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बताया जा रहा है कि यात्रा में 551 […]

Read More