
- पुलिस मौके पर, एसडीआरएफ टीम के साथ तलाश जारी
- चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। बेरोज़गारी, पारिवारिक कलह या फिर वजह कोई और को लेकर जान देने का सिलसिला थम नहीं रहा है।
चिनहट क्षेत्र के इंदिरा नहर में शुक्रवार की देर रात 37 वर्षीय अधिवक्ता अनुपम तिवारी किसी बात से नाराज़ होकर शुक्रवार की देर रात इंदिरा डैम पहुंचे और नहर में छलांग लगा ली।
यह देख उन्हें बचाने के लिए शिवम नाम का युवक भी नहर में कूद गया। नहर में तेज बहाव के चलते शिवम भी गहराई में समा गया। इंदिरा नहर में कूदने की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर चिनहट मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना एसडीआरएफ टीम को दी। पुलिस एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित नवादा गोपालपुर निवासी 37 वर्षीय अनुपम तिवारी पेशे से वकील हैं। वह चिनहट क्षेत्र में परिवार के साथ रहते हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में मधुबन जनपद मऊ निवासी अभिषेक सिंह ने बताया कि उनके घर के पास रहने वाले अधिवक्ता अनुपम तिवारी का पत्नी से किसी बात को लेकर बहस हुई तो नाराज होकर शुक्रवार रात करीब 11 बजकर पैंतालीस मिनट इंदिरा नहर में जाकर कूद गए।
श्री सिंह के मुताबिक उन्हें बचाने के लिए उनका रिश्तेदार शिवम नहर में कूद गया। जिससे वह भी लापता हो गया। सूचना मिलते ही एसीपी विभूतिखंड, इंस्पेक्टर चिनहट मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। बताया जा रहा है अधिवक्ता अनुपम तिवारी व शिवम का शनिवार सुबह तक पता नहीं चल पाया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।