ग्रामीणों ने बयां की दास्तां- पांच मिनट में बदल गया मंजर, जो मिला उसे मारी गोली

ग्रामीणों ने बयां की दास्तां- पांच मिनट में बदल गया मंजर, जो मिला उसे मारी गोली

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। एक रंजिश के चलते ही लोगों ने अपने गांव के ही तीन सगे भाइयों को मौत के घांट उतार दिया। महज पांच मिनट की वो घटना थी, जिसने एक पूरा का पूरा परिवार उजाड़ दिया। अखरी गांव के निवासियों का कहना है कि पांच मिनट पहले हम लोग मंगलवार सुबह नाश्ता कर रहे थे कि तभी गोलियों की तड़तड़ाहट हुई। तीन भाईयों पप्पू, पिंकू व अभय प्रताप और उनके पिता लालबहादुर पर गांव के ही हमलावर भारी बड़े।

कहासुनी के बाद देखते ही देखते हमलावर तीनों भाइयों के सीने में गोलियों की बौछार शुरू कर दी। इस मंजर को स्थानीय लोग कुछ दूरी से देखा। हमलावरों ने परिवार के अन्य सदस्यों को भी निशाना बनाने के बंदूक तानी, लेकिन कुछ सोच कर उन्हें बख्श दिया। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद गांव वालों की जुबान पर एक ही चर्चा रही कि हे भगवान… हम लोगों की जिंदगी से वे पांच मिनट हटा दो। कुछ ऐसा ही खूनी मंजर बयां किया उन चश्मदीदों ने जो घटना के वक्त वहां मौजूद थे।

अखरी गांव निवासी पप्पू, पिंकू व अभय प्रताप सिंह पुत्र लालबहादुर सिंह का ट्रैक्टर और बाइक को रास्ता न देने पर विरोधी पक्षों के बीच कहासुनी हो रही थी कि इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने तीनों भाइयों के सीने में गोलियों की बौछार शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि गोलियों की तड़तड़ाहट सुन गांव वाले बीच-बचाव करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन खूनी हमलावरों का खूनी तेवर देख उनके कदम जहां थे वहीं ठिठक गए। गांव वाले कुछ समझ पाते कि हमलावरों ने तीन लाशें बिछा दी।

ग्रामीणों की मानें तो हम लोग आगे बढ़े तो हमारी तरफ असलहे की नाल तान दी, लिहाजा असलहों से ताबड़तोड़ उगल रही गोलियां देख ग्रामीण सहम गए। मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल का जायजा लेने के बाद कातिलों की खोज में पुलिस की टीमें लगा दी है।

Bundelkhand Crime News

बेखौफ बदमाशों का तांडव, डॉक्टर पर 32 बोर पिस्टल से फायर कर की लूट

अपाचे सवार तीन बदमाशों ने चैन, घड़ी, अंगूठी और नकदी लूटी विशाल मिश्रा प्रतापगढ़। जनपद में पुलिस की सक्रियता के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। रानीगंज थाना क्षेत्र में बीती रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर लौट रहे एक डॉक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने 32 बोर की पिस्टल से फायर […]

Read More
Bundelkhand Crime News homeslider

फिर एक और नाबालिग, मां ने डांटा तो उठाया इतना खतरनाक कदम सुनकर रह जाएंगे दंग

मां ने टोका तो जहर खा लिया हुयी मौत नया लुक संवाददाता लखनऊ। बाहरवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने चार साल पुराने प्रेमी से लुक-छिप कर शादी कर ली पर जब वह मांग भरकर स्कूल और फिर घर पहुंची तो हंगामा हो गया। घरवाले किसी भी कीमत पर इस रिश्ते को मानने को […]

Read More
Bundelkhand Crime News homeslider

बदनीयत भाई को मां ने दी खतरनाक सजा, काट दिया प्राइवेट पार्ट

भतीजे के प्राइवेट पार्ट पर भी वार कर उतारा गुस्सा झांसी। अपनी बहन पर गंदी नियत रखता था भाई और ऐसे में अपनी बेटी की इज्जत बचाने के लिए लड़की की मां ने गुस्से में धारदार हथियार से अपने भतीजे की हत्या कर दी। महिला इस कदर गुस्से में थी कि भतीजे के प्राइवेट पार्ट […]

Read More