
- नवरात्रि के अवसर पर ‘एंजेल’ ने किया वार्षिकोत्सव व होली मिलन समारोह
- एल्डिको तिराहे पर हुआ आयोजन, लोगों ने एक दूसरे को जमकर दी बधाई
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। समाज के लिए कुछ कर गुजरने वालों का सम्मान भी समाज में कुछ कर रहे लोग ही करते हैं। कहा भी जाता है समाज तब मजबूत होता है जब उसमें स्थिरता, सहयोग और समन्वय का संगम हो। सम्मान समारोह के आयोजन के पीछे की कहानी भी यही कहती है। आपसी समझ और विश्वास बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन मील का पत्थर साबित होते हैं। कुछ इसी तरह का आयोजन एंजेल विकास सेवा फाउंडेशन एवं एल्डिको चिनहट गोमती नगर उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा किया गया। एल्डिको तिराहे पर आयोजित हुए इस सम्मान समारोह की पृष्ठभूमि होली मिलन समारोह के नाम से जाना गई।
पिछले मंगलवार को एल्डिको चौराहे स्थित कार्यालय पर संपन्न हुआ, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर दिलीप भार्गव, डॉ. राधे श्याम सोनी, डॉ. नितेश कुमार सिंह एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक बृजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पार्षद शैलेन्द्र वर्मा, थाना चिनहट प्रभारी भरत कुमार पाठक, चिनहट कस्बा चौकी प्रभारी सुशील कुमार, एसटीपी चौकी प्रभारी, धर्मेंद्र सिंह, क्राउन माल चौकी प्रभारी आशीष सिंह का सामाजिक उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रतीक चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर व्यापार मण्डल संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार विवेक श्रीवास्तव, पदाधिकारियों में एंजेल विकास सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष, भारतीय उद्योग किसान व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता, एंजेल विकास सेवा फाउंडेशन महासचिव एवं व्यापार मण्डल जिला महासचिव आशुतोष खरे, व्यापार मण्डल जिला वरिष्ठ महासचिव यादवेंद्र प्रताप सिंह (गब्बर), जिला कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम जालान,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता (गप्पू),अनुराग सिंह, योग गुरु एस बी थापा, विवेक श्रीवास्तव, धीरज गुप्ता, सर्वेश राजपूत (राजा),अमन कुमार,ऋषि गुप्ता, कुलदीप यादव, जतिन बजाज,विशाल गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे।