
मौके का फायदा उठाते हुए एक साथी फरार
ए अहमद सौदागर
लखनऊ । मेरठ सहित राज्य के अन्य जिलों में काफी दिनों से आतंक का पर्याय बने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर को एसटीएफ टीम ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम देने वाला बदमाश जीतू 2023 में पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार हो गया था।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह तड़के मुंडाली क्षेत्र में नोएडा युनिट एसटीएफ और मेरठ पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे घेर लिया। इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं।
इनामी खूंखार बदमाश का गोलियों की बौछार से हुआ अंत
एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में जितेंद्र को गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसके साथी मौके से फरार हो गए। एसटीएफ टीम ने घायल जीतू को अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हत्याकांड में था वांछित
बताया जा रहा है कि हरियाणा राज्य के झज्जर जिले के आसौंदा थाना क्षेत्र के आसौंदा सिवान गांव का निवासी जितेंद्र 2023 में गाजियाबाद में हुई एक हत्या के मामले में फरार था। इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा था
साल 2016 में झज्जर में डबल मर्डर करने के बाद जितेंद्र को उम्रकैद की सजा हुई थी। 2023 में पैरोल पर रिहा होने के बाद वह फरार हो गया था और तभी से पुलिस उसकी तलाश में थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जेल में रहने के दौरान जितेंद्र का संपर्क कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हुआ, जिसके बाद उसने उनके लिए काम करना शुरू कर दिया था।