
लखनऊ। सामाजिक समरसता के प्रबल पक्षधर, जुझारु नेता अभिजात मिश्रा को ब्राह्मण समाज के देश के सबसे बड़े संगठन विप्र फाउंडेशन का उत्तर प्रदेश रीजन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। कोलकाता स्थित केसर कुँज मुख्यालय से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री CA डॉ सुनील शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विभिन्न सामाजिक-राजनैतिक आंदोलनों के प्रणेता अभिजात मिश्रा ब्राह्मण समाज के एक प्रमुख एवं चर्चित चेहरे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने प्रदेश स्तरीय ब्राह्मण सम्मेलन के आयोजन के लिए ब्राह्मण समाज के जिन प्रबुद्ध जनों को दायित्व सौंपा था उनमें अभिजात मिश्रा भी शामिल थे।
विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने नव-नियुक्त अध्यक्ष अभिजात मिश्रा के मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में एक करोड़ विप्रजनों को विप्र फाउंडेशन संगठन से जोड़ने का लक्ष्य है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि अभिजात मिश्रा संगठन के बैनर तले समाजजनों को एकजुट करने में न केवल सफल रहेंगे, बल्कि ब्राह्मण समाज के सर्वांगीण विकास संबंधी रोड मैप के क्रियान्वयन जैसे कार्यों को कुशलता से धरातल पर परिलक्षित कर सकेंगे।
ओझा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के लिये संगठन की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण कालखण्ड है। गृह मंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुण्ड पर भगवान परशुराम की 54 फीट ऊंची जिस विशाल मूर्ति स्थापना हेतु शिला पूजन किया था उसका तथा जयपुर में नव निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ जैसे वृहद् प्रकल्प का लोकार्पण इसी वर्ष होना है।
विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय सचिव डॉ रुचि चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में ब्राह्मण समाज की एक बड़ी जनसंख्या है जिसे एक सुव्यवस्थित संगठन एवं सशक्त, संस्कारित व सक्रिय नेतृत्व की आवश्यकता को लम्बे समय से अनुभव किया जा रहा था। ऐसे में यूपी में अभिजात मिश्रा के नेतृत्व में विप्र फाउंडेशन ब्राह्मण वर्ग को नव ऊर्जा प्रदान करने में पूर्ण सफल होगा, ऐसा विश्वास है।