विद्याभारती की पहचान बनानें में प्रचार विभाग का अहम योगदान: डॉ. मालवीय

जितेंद्र पांडेय ‘हलचल’

लखनऊ। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा प्रचार विभाग का दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन निरालानगर स्थित सरस्वती कुंज में सम्पन्न हुआ जहां वर्ष भर की कार्य-योजना पर विस्तृत चर्चा हुआ। प्रांतीय संयोजक/सहसंयोजक प्रचार प्रमुख, सोशल मीडिया व प्रान्त संवाददाता को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय मंत्री सौरभ मालवीय ने कहा कि आज प्रतियोगिता का दौर है जिसमें विद्या भारती के शिक्षण संस्थानों को इसमें आगे चलना होगा तथा अपनी विशेषताएं व गुणवत्ता को समाज के समक्ष रखने के साथ उसे प्रचारित भी करना होगा। उन्होंने बताया कि आज विद्या भारती के विद्यालयों के तमाम छात्र छात्राएं विभिन्न प्रशासनिक व विज्ञान के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है जो एक उदाहरण भी है।

उक्त कार्यशाला में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय मंत्री डॉ सौरभ मालवीय का प्रेरणादायी मार्गदर्शन एवं अपने कार्य के कुशल क्रियान्वयन तथा आगे के सत्रों में कार्य करने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश भी प्राप्त हुआ। कार्यशाला का संयोजन क्षेत्रीय संयोजक डॉ योगेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया जहां कानपुर, अवध प्रान्त के अलावा काशी व गोरक्ष प्रान्त के प्रचार विभाग के संयोजक एवं सहसंयोजक की उपस्थिति रही। दो दिवसीय कार्यशाला तीन सत्रों में सम्पन्न हुई जिसमें परिचयात्मक सत्र, वन्दना सत्र (उद्घाटन), कार्य योजना निर्माण चर्चा एवं प्रान्तीय योजना का वृत्त निवेदन हुआ। बैठक का शुभारम्भ प्रचार विभाग क्षेत्रीय मंत्री डॉ सौरभ मालवीय एवं क्षेत्रीय संयोजक डॉ योगेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन से किया।

कार्यशाला का संचालन एवं परिचय जितेन्द्र पाण्डेय ने किया तथा कार्यशाला की प्रस्ताविकी क्षेत्रीय संयोजक डॉ योगेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रस्तुत करते हुए क्षेत्र में किये जा रहे प्रचार विभाग के कार्य एवं उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।  कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय संयोजक नें कहा कि प्रचार विभाग विद्या भारती का वह तंत्र है जिसके द्वारा हम अपने कार्य व गतिविधियों को समाज के अन्तिम पायदान तक शीघ्रता से पहुँचा सकते है। हमें अपने कार्यो के प्रति दायित्व बोध के साथ निष्ठा पूर्वक कार्य करना चाहिये। हम सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो द्वारा विद्या भारती के कार्य व गतिविधियों को दिन प्रतिदिन लाखों करोड़ो लोगो तक एक साथ पहुँचा सकते है। हमें सोशल मीडिया की एक बड़ी चेन बनानी होगी।

उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी पोस्ट को हैश टैग के माध्यम से डाले। हमारे समाचार कम शब्दों के साथ प्रभावशाली हो ऐसा प्रयास होना चाहिये। कहा कि हमारे प्रान्त, संकुल, जिला व विद्यालय स्तर पर मीडिया से जुड़े बन्धुओ, विद्वत जनों की वृहद सूची भी तैयार करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय मंत्री ने दूरदराज जनपदों से आए पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया।

Central UP

तहकीकातः हवश के चक्कर में मारा गया दरिंदा अजय

एक साथ दोनों भाई देते थे घटना को अंजाम ऑटो रिक्शा चलाने की आड़ में करते थे दोनों भाई आपराधिक वारदात शुरुआत ठाकुरगंज के की और मलिहाबाद में क्षेत्र हुआ अंत अजय द्विवेदी पर दर्ज थे कुल 23 मुकदमे ए. अहमद सौदागर लखनऊ। कहते हैं कि जुर्म की दुनिया आने का रास्ता तो है, लेकिन […]

Read More
Central UP

Judgement on the SPOT: महिला हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

19 मार्च 2025 को दिया था घटना को अंजाम ए अहमद सौदागर लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जब तक योगी सरकार है, किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा। यदि गलती से किसी ने हिम्मत भी जुटाई तो उसे नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। योगी ने यह दहाड़ पिछले साल विधानसभा के बजट सत्र में तब लगाई […]

Read More
Central UP

बेखौफ ऑटो चालकों का आतंक: शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में दरिंदों के अड्डे

अभियान चलाकर भी पुलिस नहीं कस पा रही नकेल कागज़ों पर कार्रवाई, बेखौफ अपराधी ए अहमद सौदागर मार्च 2017 में जब उत्तर प्रदेश के फलक पर भगवा रंग फहरा था, तभी लोगों में उम्मीद की बड़ी किरण पनप उठी थी कि अब यूपी में आतंक का सफाया हो जाएगा। जाहिर है, कि भगवा रंग को […]

Read More