
- कानपुर जेल परिक्षेत्र के प्रभारी DIG ने किया आदेश
- महिला की ओर से अभी तक नहीं कराई गई कोई FIR
लखनऊ। एटा जिला जेल परिसर में जेलर आवास पर महिला के हंगामे के मामले की जांच के आदेश दिए गए है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर हंगामा करने वाली महिला ने अभी तक आरोपी जेलर के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व 10 फरवरी (सोमवार) को एटा जिला जेल परिसर का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में एक महिला ने जेल परिसर में स्थित जेलर आवास पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। वायरल वीडियो में महिला जेलर आवास के दरवाजे को पीट पीट का खोलने की गुहार लगा रही है। महिला का आरोप है कि जेलर ने जीवन बर्बाद कर दिया है। जेलर आवास के सुरक्षा में तैनात वार्डर महिला से हाथ जोड़कर वापस जाने की गुहार लगा रहा। इसके बाद भी महिला दरवाजा पीटने में लगी रही। महिला का आरोप था कि जेलर ने उसका शोषण किया है। वायरल वीडियो से जेल महकमे में खलबली मची हुई है।
मामला सुर्खियों में आने के बाद कानपुर जेल परिक्षेत्र के प्रभारी डीआईजी प्रेमनाथ पांडे ने बताया कि मामले की जांच एटा जेल अधीक्षक को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई को जाएगी। उन्होंने ने बताया कि मामले में महिला की ओर से अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। पूर्व में एटा जेल के वार्डर के वायरल वीडियो में जेलर पर कर्मियों का उत्पीड़न करने और महिलाओं का शोषण करने का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच में जेलर को क्लीन चिट दे दी गई थी। महिला के जेलर आवास पर हंगामा करने की घटना ने दबा दिए गए मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है।