सत्य के प्रति निष्ठावान रहना ही कानूनी पेशे का मूलभूत आधार: डॉ जीके गोस्वामी

  • साक्ष्य एकत्र करने और विश्लेषण की प्रक्रिया न्यायिक रूप से मान्य हो
  • गलत दोष सिद्धि एवं निर्दोषता के दावे” विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में ‘‘गलत दोष सिद्वि एवं निर्दोषता के दावे ’’ विषय पर आज दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुआ । इस कार्यशाला में प्रख्यात कानूनी व फॉरेंसिक विशेषज्ञों और शिक्षाविदों ने भाग लिया। आज के कार्यशाला में जैविक साक्ष्य की विश्वसनीयता निर्धारण तथा नमूना संग्रहण से लेकर फॉरेंसिक विश्लेषण तक पर गहन चर्चा की गई। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी ने कार्यशाला में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक किसी रिपोर्ट को न्यायालय में प्रमाणिकता नहीं मिलती, तब तक उसकी कोई वैधता नहीं होती है । उन्होंने महत्वपूर्ण केस राहुल बनाम राज्य और अनोखी लाल बनाम मध्य प्रदेश जैसे मामलों का उदाहरण देते हुए बताया कि साक्ष्य एकत्र करने और उनके विश्लेषण की प्रक्रिया न्यायिक रूप से मान्य होनी चाहिए, अन्यथा रिपोर्ट का कोई अर्थ नहीं रह जाता और इसका लाभ अभियुक्त पक्ष चला जाता है।

डॉ. गोस्वामी ने यह भी कहा कि न्याय प्रणाली दो भागों में बंटी होती है,पहला पदार्थगत कानून और दूसरा प्रक्रियागत कानून। पदार्थगत कानून वह होता है जो अपराध की परिभाषा और सजा तय करता है, जबकि प्रक्रियागत कानून उस प्रक्रिया को निर्धारित करता है जिसके आधार पर साक्ष्य जुटाए जाते हैं और न्यायिक निर्णय लिए जाते हैं उन्होंने फॉरेंसिक जांच के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि केवल वैज्ञानिक विधियों की उपलब्धता ही नहीं, बल्कि उनके सही उपयोग और साक्ष्य के संग्रहण की प्रक्रिया भी न्याय की निष्पक्षता को सुनिश्चित करती है। उदाहरण के रूप में उन्होंने कहा कि डीएनए जांच, फॉरेंसिक रिपोर्ट, और अपराध स्थल की जांच से जुड़े मानकों को सख्ती से लागू करने की जरूरत है। इस अवसर पर डॉ. गोस्वामी ने बताया कि न्यायिक प्रक्रिया में केवल अभियोजन पक्ष की जीत ही अंतिम उद्देश्य नहीं होनी चाहिए, बल्कि निष्पक्ष और न्यायसंगत निर्णय ही सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों और प्रतिभागियों से कहा कि सत्य के प्रति निष्ठावान रहना ही कानूनी पेशे का मूलभूत आधार होना चाहिए।

इस अवसर पर संस्थापक निदेशक डॉ. जी.के गोस्वामी ने अतिथि वक्तागणों को प्रतीक चिन्ह तथा उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच में कुशलता से इंटर्नशिप पूर्ण करने वाले विधि संवर्ग के पाँच छात्रों को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया । डीन  एसपी राय तथा प्रशासनिक अधिकारी अतुल यादव, ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी अतुल यादव, श्रुति दास गुप्ता, विवेक कुमार, डॉ. रोशन सिंह, प्रतिसार निरीक्षक वृजेश सिंह, फेक्ल्टी डॉ. सपना, नव्या मल्ल ,डॉ अभिषेक दीक्षित, आशुतोष पाण्डेय, निकिता चौधरी, आशीष, एवं आद्या अन्त्या सहित संसथान की छात्र छात्राए एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Health

50 वर्ष से अधिक उम्र के ज्यादातर भारतीय शिंगल्स बीमारी से अनजान, जोखिम के बावजूद जागरूकता की कमी

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑन एजिंग (आईएफए) ने बढ़ती उम्र को सकारात्मक तरीके से अपनाने के साथ-साथ उम्र से संबंधित बीमारियों को लेकर ज्यादा समझ विकसित करने की अपील की शिंगल्स जागरूकता सप्ताह 2025 के मौके पर आज जारी सर्वेक्षण के आंकड़ों से शिंगल्स एवं इसके प्रभाव को लेकर सार्वजनिक स्तर पर लोगों को शिक्षित करने की […]

Read More
Health Raj Dharm UP

महाकुंभ-2025 : मौनी अमावस्या के लिए तैयार स्वास्थ्य महकमा : ब्रजेश पाठक

एक हजार से अधिक मेडिकल वॉलिंटियर्स मेला क्षेत्र में उतारे, डिप्टी सीएम ने दी जानकारी लखनऊ। मौनी अमावस्या को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार है। एक हजार से अधिक मेडिकल वॉलिंटियर्स की तैनाती मेला क्षेत्र में की गई है। तीन सौ से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक परेड ग्राउंड स्थित केंद्रीय अस्पताल में अपनी सेवाएं दे […]

Read More
Health

ठंड के मौसम में स्पाइन और हड्डियों की समस्याएं: कारण और बचाव

कानपुर। ठंड का मौसम अपने साथ कई स्वास्थ्य समस्याएं लेकर आता है। इस मौसम में हड्डियों और स्पाइन या रीढ़ से जुड़ी परेशानियां काफी बढ़ जाती हैं। ठंड में जोड़ों और मांसपेशियों में जकड़न, दर्द और सूजन जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। अधिक उम्र के लोग, महिलाएं और वे लोग जो पहले से ऑर्थोपेडिक […]

Read More