
- दुबग्गा पुलिस ने कत्ल करने वाली महिला को दबोचा
- घटना में इस्तेमाल आला कत्ल बरामद
- सैरपुर क्षेत्र में हत्या कर फेंकी गई मिली थी मासूम की लाश
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। दुबग्गा क्षेत्र स्थित बरावन खुर्द निवासी छोटे लाल की आठ वर्षीय बेटी की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।पुलिस के मुताबिक उसके कत्ल की साज़िश गिरफ्तार जुगनू के पति सोनू रची थी। सोनू की पत्नी जुगनू को संतान नहीं थी। वह औलाद के लिए तंत्र-मंत्र करने लगा कि 21 जनवरी को डलिया में रखकर सब्जी बेचने घर निकली छात्रा को सोनू ने धरदबोचा और पत्नी जुगनू के सहयोग से गला दबाकर मौत की नींद सुला दिया।
दुबग्गा पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर सोनू की पत्नी जुगनू को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल साइकिल, प्लास्टिक की पन्नी व मोबाइल फोन बरामद कर ली है। वहीं घर से लापता हुई छात्रा की खोज में जुटी दुबग्गा पुलिस ने गिरफ्तार जुगनू एवं उसके पति सोनू को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत लिया था कि पुलिस हिरासत से छूटे बरावन कला निवासी सोनू जोशी उर्फ पंडित (34) ने शनिवार की रात फांसी लगा ली। पत्नी ने पुलिस पर थाने बुलाकर मारपीट करने, लापता बच्ची की हत्या में जेल भेजने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई जुगनू मूल रूप से जनपद हरदोई की रहने वाली है।