मानहानि मामलाः उच्च न्यायालय ने आतिशी को जारी किया नोटिस

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को मानहानि मामले में मुख्यमंत्री आतिशी को नोटिस जारी किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश के मीडिया प्रमुख एवं प्रवक्ता प्रवीण शंकर की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश विकास महाजन ने कहा कि याचिकाकर्ता की दलील सुनने से लगता है कि मामले को सुनने की जरूरत है। अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी। कपूर ने आतिशी के खिलाफ दायर मानहानि के मामले के निचली अदालत द्वारा के रद्द किये जाने के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। इससे पहले 28 जनवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मानहानि के मामले को खारिज कर दिया था। अदालत ने उस समय कहा था कि आम आदमी पार्टी (AAP) नेता की टिप्पणी विपक्षी पार्टी के खिलाफ की गई थी, न कि संगठन के व्यक्तिगत सदस्यों के खिलाफ।

कपूर ने न्यायालय के फैसले पर कहा कि आज हमारे मामले में सत्यमेव जयते की फिर से पुष्टि हुई है। जब हमने दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री और तत्कालीन मंत्री आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था, तो मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने सावधानीपूर्वक इसकी जांच की और फैसला सुनाया कि यह मामला आतिशी पर लागू होता है, लेकिन मुख्यमंत्री पर नहीं। हमने इसे कानूनी रूप से स्वीकार कर लिया और इसे चुनौती नहीं दी। बाद में हमने मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दायर किया…अब न्यायालय ने मेरी अर्जी स्वीकार कर ली है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आतिशी ने दावा किया था कि भाजपा ने उनके एक सहयोगी के जरिए उनसे संपर्क किया और उनसे भाजपा में शामिल होने को कहा। ऐसा न करने पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्रवाई की धमकी दी थी। (वार्ता)

Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More
Delhi

मेक्सिको सड़क हादसा-बस -ट्रेलर की टक्कर में 41 लोगो की मौत, कई घायल

नई दिल्ली। दक्षिण मेक्सिको में एक यात्री बस के ट्रेलर से टकरा जाने की वजह से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करीब 41 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। इस हादसे की खबर सुनकर […]

Read More
Delhi

दिल्ली सरकार के कार्यालयों से फाइल, कंप्यूटर बाहर ले जानें पर रोक

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों में पत्रावलियों, दस्तावेजों, कंप्यूटर और संबंधित उपकरणों को कार्यालय से बाहर ले जाने पर शनिवार को प्रतिबंध लगा दिया गया। दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच जारी एक आदेश में कहा गया है कि यह आदेश सचिवालय के कार्यालयों और मंत्रियों के कैंप आफिस तथा कैंप आफिस […]

Read More