पति की दस लाख रुपये में बेची किडनी और प्रेमी के साथ हो गयी फरार

नई दिल्ली । प्यार अँधा होता है इसे कई बार सुना और पढ़ा होगा। आज हम आपको एक बार फिर से प्यार अँधा होने की सच्ची घटना बताने जा रहा हूँ। घटना पश्चिमी बंगाल के हावड़ा के संकरैल की है जहाँ एक पत्नी ने अपने पति की किडनी को दस लाख रूपये में बेचा और फिर अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गयी। बेचारा पति हाथ मलता रह गया। बाद में पति ने स्थानीय पुलिस को एक लिखित शिकायत देकर कारवाही की मांग की है।

घटना हावड़ा जिले के संकरैल की है। यहां एक पेंटर की इनकम इतनी नहीं थी कि वो अपनी बेटी की पढ़ाई का खर्च निकाल सके। इसलिए पत्नी ने पति से कहा- तुम अपनी किडनी बेच दो। इससे हमारी आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी। पति ने कहा- अभी हमारी इतनी इनकम बेशक नहीं है, लेकिन बाद में सब कुछ सही हो जाएगा। लेकिन पत्नी उसपर लगातार दबाव डाल रही थी कि किडनी बेचो। कहने लगी- तुम्हारा काम को एक किडनी से भी चल जाएगा।

ये भी पढ़ें

इस एक अश्लील गाने की वजह से बैरंग लौटी बारात, दूल्हे के डांस पर ससुर उखड़ा

लेकिन हमारी बेटी का भविष्य अगर पैसो के कारण नहीं बन पाया तो इसमें आपकी ही गलती होगी। आप ही बेटी का भविष्य बिगाड़ने के जिम्मेदार होंगे। पति नहीं जानता था कि इसके पीछे पत्नी की क्या मंशा है। बेटी के भविष्य को देखते हुए वो किडनी बेचने के लिए मान गया। उसने एक महीने तक किडनी खरीदने वाला ढूंढा। एक महीने बाद फिर 10 लाख रुपये में उसकी किडनी बिक गई।

दोनों मिलकर किडनी खरीदने वाले के पास गए और रुपये ले आए। इसके बाद पत्नी ने कहा कि ये रुपये मुझे दे दो। मैं सुबह होते ही बैंक में यह रकम जमा करवा दूंगी। युवक ने बीवी के हाथ में रुपये सौंप दिए। लेकिन बीवी रातोरात घर से भाग गई। कुछ दिन बाद शुक्रवार को पति को जब पता चला कि उसकी बीवी बैरकपुर के सुभाष कॉलोनी में रविदास नामक शख्स के साथ रह रही है तो वह परिवार के साथ वहां पहुंचा। तब महिला ने दरवाजा नहीं खोला। बोली- जो करना है कर लो। मैं तलाक के पेपर भिजवा दूंगी। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है। (BNE )

Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More
Delhi

मेक्सिको सड़क हादसा-बस -ट्रेलर की टक्कर में 41 लोगो की मौत, कई घायल

नई दिल्ली। दक्षिण मेक्सिको में एक यात्री बस के ट्रेलर से टकरा जाने की वजह से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करीब 41 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। इस हादसे की खबर सुनकर […]

Read More
Delhi

दिल्ली सरकार के कार्यालयों से फाइल, कंप्यूटर बाहर ले जानें पर रोक

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों में पत्रावलियों, दस्तावेजों, कंप्यूटर और संबंधित उपकरणों को कार्यालय से बाहर ले जाने पर शनिवार को प्रतिबंध लगा दिया गया। दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच जारी एक आदेश में कहा गया है कि यह आदेश सचिवालय के कार्यालयों और मंत्रियों के कैंप आफिस तथा कैंप आफिस […]

Read More