
नई दिल्ली। DSA प्रीमियर लीग के एकतरफा मुकाबले में सोमवार को नेहरू स्टेडियम में गत विजेता गढ़वाल हीरोज फुटबाल क्लब ने तरुण संघा को चार-एक से हरा कर ना सिर्फ शानदार जीत दर्ज की, फार्म वापसी का संकेत भी दिया। वहीं दिन के पहले मुकाबले में वाटिका एफसी ने दिल्ली एफसी को दो-दो की बराबरी पर रोक दिया।
गढ़वाल की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच पियूष भंडारी, ममता मॉडर्न स्कूल के 17 वर्षीय आदित्य अधिकारी, इशानबोक औऱ मालेम ने गोल जमाए। पराजित टीम का इकलौता गोल ओलेन सिँह के नाम रहा। दिल्ली एफसी के गोल बितान सिँह और सेमसन ने किए, जबकि होकिप और बलराज ने दूसरे हाफ में हिसाब चुकता किया।(वार्ता)