
अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे के दिवेश त्रिवेदी ने काता स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल के मुख्य कार्यालय अधीक्षक व परिचालन विभाग त्रिवेदी ने 55 से 60 वर्ष आयु वर्ग में XII JKAI (जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया) सीनियर कराटे चैंपियनशिप के काटा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। (वार्ता)