BPCL ने SBI के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम के साथ ऋण समझौते पर किये हस्ताक्षर

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) ने मध्य प्रदेश के बीना में अपनी रिफाइनरी के विस्तार और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की स्थापना के वित्तपोषण के लिए भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम के साथ 31,802 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना की अनुमानित लागत 48,926 करोड़ रुपये है जिसका उद्देश्य 12 लाख टन प्रति वर्ष (MMTPA) एथिलीन क्रैकर इकाई वाला एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स स्थापित करना और रिफाइनरी की क्षमता को 7.8 एमएमटीपीए से बढ़ाकर 11 एमएमटीपीए करना है। इस विस्तार से बीपीसीएल को डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल उत्पाद जैसे कि लीनियर लो डेंसिटी पॉलीइथिलीन (LLDPE), हाई डेंसिटी पॉलीइथिलीन (HDPE), पॉलीप्रोपाइलीन (पीपी) और अन्य सुगंधित पदार्थ के उत्पादन में मदद मिलेगी जिससे भारत की आयात पर निर्भरता कम होगी।

इस परियोजना की आधारशिला 15 सितंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी थी। इस क्षेत्र में रोजगार पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए तैयार है। निर्माण चरण के दौरान परियोजना से 15,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है, जबकि परियोजना के चालू होने के बाद यह एक लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन करेगी। इससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा बल्कि क्षेत्र के लोगों के लिए स्थायी आजीविका के अवसर भी उपलब्ध होंगे। यह परियोजना औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे के विकास और औद्योगिक गतिविधि को बढ़ाने के लिए भारत की व्यापक रणनीति के अनुरूप है। पूरा होने पर यह पॉलिमर उत्पादों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने और राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।

बीपीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जी. कृष्णकुमार ने कहा, “हमें अपनी बीना रिफाइनरी विस्तार सह पेट्रोकेमिकल परियोजना के लिए वित्तीय समापन प्राप्त करने पर खुशी है जो औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे के विकास और औद्योगिक गतिविधि को बढ़ाने के लिए भारत की व्यापक रणनीति के अनुरूप है। इस परियोजना के पूरा होने पर यह पेट्रोकेमिकल उत्पादों में आत्मनिर्भरता और राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।

SBI के अध्यक्ष चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक को मध्य प्रदेश के बीना में विश्व स्तरीय पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना और अपनी रिफाइनरी क्षमता के ब्राउनफील्ड विस्तार के माध्यम से भारत की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाने के अपने प्रयास में बीपीसीएल के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। एसबीआई के लीड बैंक के रूप में इस 31,802 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा का वित्तीय समापन इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे हमारी साझेदारी दोनों संगठनों और पूरे देश के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी बनी हुई है। मैं भविष्य में बीपीसीएल के साथ कई और सफल साझेदारियों की उम्मीद करता हूं।

गौरतलब है कि फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी में भारत पेट्रोलियम दूसरी सबसे बड़ी भारतीय तेल विपणन कंपनी है और देश में एकीकृत ऊर्जा कंपनियों में से एक है जो कच्चे तेल के शोधन और पेट्रोलियम उत्पादों के विपणन में लगी हुई है। जिसकी उपस्थिति तेल और गैस उद्योग के अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों में है। कंपनी ने प्रतिष्ठित महारत्न का दर्जा प्राप्त किया और अधिक परिचालन और वित्तीय स्वायत्तता वाली कंपनियों के क्लब में शामिल हो गई। (वार्ता)

Business Health

विशेषज्ञों की चेतावनी: मानसून के समय बढ़ रहा पेट से जुड़ी बीमारियों का खतरा

कानपुर (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून का मौसम अपने साथ ताजगी और राहत तो लाता है, लेकिन इस दौरान पेट से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। डॉ. साद अनवर, सीनियर कंसल्टेंट, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी  एंड जनरल सर्जरी, अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, कानपुर के अनुसार इस मौसम में गैस्ट्रोइन्टेस्टाइनल इन्फेक्शन्स जैसे […]

Read More
Business

TNV सर्टिफिकेशन बना विश्वास, पारदर्शिता और उत्कृष्टता का पर्याय

TNV सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड अब TNV सर्टिफिकेशन लिमिटेड वैश्विक विकास और सार्वजनिक लिस्टिंग की दिशा में एक रणनीतिक कदम लखनऊ। भारतीय प्रमाणन और निरीक्षण उद्योग में जुटा TNV सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड केन्द्र सरकार के अनुमोदन के बाद अब मध्य जून से आधिकारिक तौर पर TNV सर्टिफिकेशन लिमिटेड हो गया है। यह परिवर्तन TNV के कॉर्पोरेट […]

Read More
Biz News Business

लखनऊ में खुला निकोबार का नया स्टोर, भारतीय विरासत को देगा नया रूप

लखनऊ, मई 2025 : आधुनिक और डिजाइनर भारतीय लाइफस्टाइल ब्रांड निकोबार ने लखनऊ में अपना 23वां स्टोर खोला है। यह ब्रांड भारतीय परंपराओं को आज के दौर की जरूरतों और डिजाइन से जोड़ता है। 2016 में सिमरन लाल और राउल राय द्वारा शुरू किया गया निकोबार कपड़ों, होम डेकोर, ज्वेलरी, एक्सेसरीज और गिफ्टिंग का खास […]

Read More