अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा: शिवम खजूरिया

मुंबई। स्टार प्लस का लोकप्रिय सीरियल अनुपमा में प्रेम का किरदार निभा रहे शिवम खजुरिया ने कहा कि इस शो में आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा। शिवम खजुरिया ने कहा, शो अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो एक झलक देता है, उस दमदार ड्रामा की, जो अनुपमा, राही और प्रेम की जिंदगी में खुलने होने वाला है। प्रोमो में एक चौंकाने वाला सच सामने आता है। प्रेम का परिवार कोई और नहीं, बल्कि कोठारी परिवार है। उनके माता-पिता पराग कोठारी और ख्याति कोठारी हैं। ये खुलासा अनुपमा और राही के लिए बड़ा सरप्राइज है, क्योंकि इससे पहले प्रेम ने खुद को अनाथ बताया था। प्रेम के परिवार का सच सामने आने से तीनों के बीच रिश्तों में गहरा बदलाव आ सकता है। अनुपमा, जो हमेशा प्रेम की सच्चाई और उसके रिश्ते को समझती थीं, अब इस नई जानकारी के बाद अपनी सोच को नया रूप देने को मजबूर होंगी।

शिवम खजूरिया ने कहा,प्रेम ने जो सच छिपाया था, उसका कोई न कोई कारण था, और अब ये नया मोड़ उनके जीवन में नई मुश्किलें लेकर आएगा। प्रेम की असली पहचान, यानी वह दरअसल पराग कोठारी का बेटा है, इस खुलासे ने अनुपमा और राही को पूरी तरह चौंका दिया है। रिश्ते की बुनियाद भरोसे पर होती है, और इस भरोसे का टूटना दोनों के लिए बहुत बड़ा धक्का है। यह विश्वासघात न केवल अनुपमा और राही के प्रेम के साथ रिश्ते को बदल देगा, बल्कि उनके बीच सभी बातचीत पर भी असर डालेगा। आने वाले एपिसोड्स में काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा, और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नये खुलासे कैसे रिश्तों को नया रूप देंगे। राजन शाही निर्मित, सीरियल अनुपमा सोमवार से रविवार तक रात 10 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होता है। (वार्ता)

Entertainment

ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डंस’ का ट्रेलर लॉन्च

हार्डकोर एक्शन में दिखे भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन लखनऊ। भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डंस’ का ट्रेलर फिल्म के मेकर ने आज लॉन्च कर दिया है। इस ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर में खेसारी लाल यादव […]

Read More
Entertainment

फिल्म “इलू इलू 1998” को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रही है : एली अवराम

मुंबई। रोमांस, कॉमेडी और इमोशन्स से भरी एक दिलचस्प फिल्म ‘इलू इलू 1998′ रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। अभिनेत्री एली अवराम इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रही है। इस फिल्म में वह गोवा की एक कैथोलिक अंग्रेजी शिक्षिका की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म के बारे में बात करते […]

Read More
Entertainment

कियारा आडवाणी ने फिल्म टॉक्सिक का अगला शेड्यूल बेंगलुरु में किया शुरू

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपनी आने वाली फिल्म टॉक्सिक का अगला शेड्यूल बेंगलुरु में शुरू कर दिया है।  गीतू मोहनदास निर्देशित अखिल भारतीय फिल्म टॉक्सिक में यश और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका है। फिल्म की घोषणा के बाद से, प्रशंसक बेसब्री से अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में, यह […]

Read More