
नई दिल्ली। IDBI बैंक ने ‘IDBI चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटिजन एफडी’ लॉन्च करने की घोषणा की है। बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह फिक्स्ड डिपॉज़िट ई साल या उससे अधिक उम्र के लोगों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए पेश की गई है। इस एफडी में बैंक की स्टैंडर्ड फिक्स्ड डिपॉज़िट दरों के ऊपर अतिरिक्त 65 आधार अंक (BPS) और सीनियर सिटिजन दरों के ऊपर 15 आधार अंक (BPS) मिलेंगे। (वार्ता)