डॉक्टर और मरीज के बीच हो विश्वास का रिश्ता: राजेश्वर सिंह

  • गरीबों की मदद करना हमारी पहली प्राथमिकता: संजीव अवस्थी
  • चेतना डेंटल सेंटर ने नववर्ष पर आयोजित की डॉक्टर्स मीट

लखनऊ। डॉक्टर इस धरती के भगवान है। डॉक्टर और मरीज के बीच विश्वास का रिश्ता होना चाहिए। यह बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने आशियाना स्थित चेतना डेंटल सेंटर में नववर्ष पर आयोजित डॉक्टर्स मीट में कही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टरों ने जिस सेवा भाव से अपनी जान को जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की उसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम होगी। उन्होंने कहा मरीजों की निजी अस्पतालों के प्रति जो अवधारणा बन रही है। उसको विश्वास के दम पर ही खत्म किया जा सकता है। डॉक्टर का कर्तव्य होता है कि वह मरीजों के चेहरों पर खोई हुई मुस्कान का वापस लाने का प्रयास करें। इस मौके पर उन्होंने सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों से भी लोगों को अवगत कराया।

इस अवसर पर डॉक्टर्स मीट के आयोजक एवं चेतना डेंटल सेंटर के प्रोपराइटर दंत विशेषज्ञ डॉ संजीव अवस्थी ने मौजूद चिकित्सकों से उन गरीब मरीजों की सेवा करने की अपील की जो उनके अस्पतालों में धनाभाव के कारण आने से डरते है। उन्होंने कहा कि एक दिन के निशुल्क सेवा शिविर लगाने के बजाए डॉक्टरों को अस्पताल में एक दिन ऐसे मरीजों को उपचार दिए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि उनके सेंटर पर ऐसा कोई मरीज आता है। तो वह उसकी समस्या का समाधान करते हैं।उसका उपचार किया जाता है। कार्यक्रम में इसके अलावा डॉ जीएल अरोड़ा, डॉ कीर्तिमान, डॉ संतोष श्रीवास्तव, डॉ आरके अवस्थी, डॉ चेतना अवस्थी, डॉ प्रेम नारायण, डॉ परितोष अवस्थी, डॉ पूजा पांडेय, डॉ आशीष खरे, डॉ विवेक मल्होत्रा, डॉ एके त्रिपाठी, डॉ संदीप शुक्ला, डॉ अजय सिंह, डॉ अजय प्रताप सिंह, डॉ अमित शर्मा, डॉ एके शुक्ल ने भी विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में आगंतुक चिकित्सकों ने फिल्मी गीत, कविता समेत अन्य रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम के अंत में डॉ संजीव अवस्थी ने सभी आगंतुक डॉक्टरों, समाजसेवियों, प्रबुद्धजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में डॉक्टरों के साथ स्टाफ ने हिस्सा लिया।

Health

सर्दी के मौसम में खांसी जुकाम और छींक, दादी माँ के नुस्खों से रोग होंगे दूर

लखनऊ। सर्दियों के मौसम में लगभग हर किसी इंसान को खांसी, जुकाम व् छीकें आना आम बात हो गई है। छोटी मोटी बीमारियों में डॉक्टर के पास भागना उचित नहीं है। जब आपकी रसोई ही डॉक्टर का क्लीनक हो। रसोई में बहुत सारे मसाले भोजन के स्वाद तो बढ़ाते ही है,  आपके स्वास्थय को बेहतर  […]

Read More
Health

चीन में फैला नया वायरस HMPV : क्या फिर लौट आया महामारी का खतरा?

कोरोना के बाद ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से दहशत, अस्पतालों में लंबी कतारें और मास्क में छिपे चेहरे। लखनऊ। कोरोना महामारी का दर्दनाक दौर अभी भी लोगों की यादों में ताजा है, और अब चीन से एक नई चिंता उठ रही है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) नाम का नया आरएनए वायरस तेजी से फैल रहा है। चीन के […]

Read More
Health

माथे को थपथपाने से होंगे कई फायदे, जानें कैसे करें यह आसान अभ्यास

लखनऊ। योग और प्राकृतिक चिकित्सा में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जो शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाए रखने में सहायक होते हैं। ऐसा ही एक सरल लेकिन प्रभावी अभ्यास है माथे को थपथपाना। यह न केवल ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, बल्कि सिरदर्द, तनाव और त्वचा संबंधी समस्याओं से भी राहत दिलाता है। माथे […]

Read More