टिकट टू फिनाले टास्क में हाई वोल्टेज ड्रामा: चुम दरंग घायल, विवियन डीसेना पर गंभीर आरोप

  • ग्रैंड फिनाले से पहले बिग बॉस 18 में बढ़ा तनाव, टास्क के दौरान हिंसा पर उठा सवाल

लखनऊ। बिग बॉस सीजन 18 में टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान चुम दरंग और विवियन डीसेना के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया। दोनों कंटेस्टेंट्स स्ट्रेचर खींचते नजर आए, लेकिन इस टास्क में चुम दरंग घायल हो गईं। प्रोमो वीडियो में देखा गया कि विवियन ने आक्रामक तरीके से चुम को खींचा, जिससे वह जमीन पर गिर गईं और घसीटी गईं।

करण और विवियन में हुई तीखी बहस

घटना के बाद करण वीर मेहरा ने विवियन पर आक्रामक होने का आरोप लगाया। करण ने विवियन को फटकार लगाते हुए कहा, कि दुनिया को दिखाओ कि विवियन कौन है। इस दौरान अविनाश मिश्रा और करण के बीच भी झगड़ा हो गया, जिससे टास्क और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया।

टीमों में बंटे घरवाले

इस टास्क में प्रतियोगी दो टीमों में बंट गए। करण, शिल्पा और श्रुतिका ने चुम का समर्थन किया, जबकि अविनाश, ईशा, रजत और चाहत ने विवियन का साथ दिया। टास्क के दौरान ईशा और अविनाश ने चुम पर ‘महिला कार्ड’ खेलने का भी आरोप लगाया।

फिनाले से पहले विवादों का दौर जारी

ग्रैंड फिनाले के करीब आते ही बिग बॉस 18 में हर दिन तनाव और ड्रामा बढ़ता जा रहा है। चुम दरंग की चोट और विवियन डीसेना की आक्रामकता पर सवाल उठाते हुए यह एपिसोड दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। अब देखना होगा कि सलमान खान इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। (BNE)

Entertainment

दुखद: मोहब्बत के दुश्मन हर सप्ताह ले एक जान

अवैध संबंधों में अपने ही कर रहे अपनों का कत्ल लखनऊ। प्रेम की दुश्मन है सारी खुदाई। यह बातें तो बहुत अरसों से कही जाती है, लेकिन देश व प्रदेश के हालात पर सटीक साबित हो रही है। दरअसल यहां प्रेम के दुश्मन हर सप्ताह एक जान ले रहे हैं। अवैध संबंध का भूत इस […]

Read More
Entertainment

बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक पार्थो घोष का निधन

मुंबई, 9 जून 2025 – बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक पार्थो घोष का आज मुंबई में निधन हो गया। पार्थो घोष ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी। फिल्मी करियर पार्थो घोष ने अपने करियर की शुरुआत 1985 में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी। उनकी […]

Read More
Entertainment

प्रदीप पांडे चिंटू का गाना “पांडे जी का बेटा हूं 2” ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को पछाड़ा*

मुंबई 9 जून 2025 । भोजपुरी सिनेमा के तीनों सुपरस्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और प्रदीप पांडे चिंटू के गानों की तुलना में प्रदीप पांडे चिंटू का गाना “पांडे जी का बेटा हूं 2″ सबसे आगे निकल गया है। भोजपुरी फिल्मो की बात हो या भोजपुरी अल्बम गाने की हमेसा एक फ़िल्मी स्टार इंडस्ट्री […]

Read More